तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Asia Cup 2018: ये हैं एशिया कप के पांच शानदार शतक, एक से बढ़कर एक पारियों की कहानी

नई दिल्ली। 15 सिंतबर से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इस मुकाबले के 14वें संस्करण में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं भारत ने 1984 से शुरू हुए इस सफर में सबसे ज्यादा 6 बार अपनी धमक दिखाई है और खिताब जीता है, वहीं श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि वैसे तो एशिया कप के इस लंबे सफर में भारत और अन्य देशों के खिलाड़ियों ने कुछ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन कुछ बल्लेबाजों की कुछ ऐसी भी शानदार पारियां इस मुकाबले में देखने को मिली हैं जिन्होंने इस खेल की प्रासंगिकता को और अधिक बढ़ा दिया है। आइए आपको ऐसी ही कुछ यादगार पारियों से रुबरू करवाते हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2018 : सानिया मिर्जा के इस 'चार शब्द' से परेशान हो सकते हैं शोएब मलिक

वनडे में खेलने का अंदाज बदलने वाले जयसूर्या की वो इनिंगः

वनडे में खेलने का अंदाज बदलने वाले जयसूर्या की वो इनिंगः

1990 का वो दौर जिसने वनडे इतिहास में एक अजब परिवर्तन ला दिया था, और उसका श्रेय जाता है श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को जिन्होंने अपनी धामकेदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा है। इस दिग्गज ऑलराउंडर की पारी की बदौलत ही 1996 में श्रीलंका विश्व चैंपियन बना था। हम आपको बता रहे हैं 2004 के एशिया कप का वो किस्सा जिसमें मेजबान श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 271 रन बनाए थे, वहीं श्रीलंका के बल्लेबाजों में जयसूर्या के अलावा कोई भी नहीं चला जयसूर्या ने एक वक्त सभी की सांसे रोक दी थी और 130 रनों की पारी खेली थी हालांकि श्रीलंका वो मुकाबला 4 रनों से हार गया था।

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने जब जड़ा शतकः

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने जब जड़ा शतकः

कराची का वो 2008 के एशिया कप में हुआ मुकाबला भला कौन भूल सकता है जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार 308 रन बनाए थे। वहीं इस मुश्किल लक्ष्य में भी पाक के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46वें ओवर में ही मैच जीत लिया था, जबकि इस इनिंग में यूनिस खान ने 11 चौके व 1 छक्का जड़कर 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

शोएब मलिक से भारत को रहना होगा सावधानः

शोएब मलिक से भारत को रहना होगा सावधानः

वैसे तो भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मुकाबला बेहद खास और रोमांचपूर्ण होता है लेकिन 2004 के एशिया कप का वो मुकाबला अभी तक सबको याद है जब शोएब ने कोलंबो में धमाल मचाया था। इस मुकाबले में पाक ने पहले बल्लेबाजी की थी और मलिक ने 18 चौके और एक छक्के की बदौलत 143 रनों की पारी खेली थी। वहीं सचिन के 79 रनों की पारी के बावजूद भारत यह मुकाबला 59 रनों से हार गया था।

अफरीदी का वो धमालः

अफरीदी का वो धमालः

पाकिस्तान के खिलाड़ियों में अगर कोई खिलाड़ी ऐसा है जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को परेशान किया तो उसका नाम है शाहिद अफरीदी। इस मुकाबले में अगर देखें तो पाक व बांग्लादेश के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। पहले बल्लेबाजी करने जब पाक उतरी तो उसकी शुरुआत देखकर लग रहा था कि वो 270-80 के बीच का लक्ष्य बाग्लादेश को देगी लेकिन अफरीदी ने 60 गेंदों में 124 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 385 तक पहुंचा दिया और 139 रन से पाक ने ये मुकाबला जीत लिया।

कोहली का विराट शतकः

कोहली का विराट शतकः

लक्ष्य का पीछा करने में और शानदार बल्लेबाजी की बात हो तो पूरी दुनिया में विराट कोहली की कोई सानी नहीं है। कोहली की वैसे तो कई यादगार पारियां है लेकिन 2012 का वो मुकाबला शायद उनके करियर का अब तक सबसे बेस्ट पार्ट है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। वहीं पहले ही ओवर में गंभीर का विकेट भारत ने खो दिया लेकिन तेंदुलकर के 52 और कोहली की 183 रनों की पारी ने धमाल मचा दिया। वहीं बाद में रोहित ने भी 68 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में कोहली ने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा था। ऐसा ही रोमांचक मुकाबला एक बार फिर आपको एशियन गेम्स 2018 में देखने को मिलेगा जहां भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 19 सिंतबर को है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2018: रोहित ने की है आमिर से बदला लेने की 'खास तैयारी', ये है प्लान

Story first published: Saturday, September 15, 2018, 17:22 [IST]
Other articles published on Sep 15, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X