तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC के नये नियमों से खफा हैं भुवनेश्वर कुमार, गेंद पर पसीने के इस्तेमाल पर क्या बोले

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच लगभग 117 दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने वापसी की। आईसीसी की ओर से इस महामारी से बचने के लिये बनाये गये नियमों के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें कैरिबियाई टीम के कुछ खिलाड़ी आईसीसी के नियमों का पालना करते में नाकाम नजर आये। वहीं आईसीसी की ओर से बनाये गये सलाइवा बैन के तोड़ के रूप में इंग्लैंड के गेंदबाज पीठ के पसीने का इस्तेमाल करते नजर आये।

और पढ़ें: Video: जब गुस्से में श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में घुस गये थे सौरव गांगुली, था बैन होने का खतरा

वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का इस मुद्दे पर कहना है कि आप गेंद पर सलाइवा नहीं लगा सकते इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी भी जगह का पसीना इस्तेमाल करें। हर जगह का पसीना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

और पढ़ें: Viral Video: सहवाग ने पोस्ट किया सेना के जवान का वीडियो, हर भारतीय हो जायेगा भावुक

पसीने के इस्तेमाल पर जानें क्या बोले भुवी

पसीने के इस्तेमाल पर जानें क्या बोले भुवी

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बीच कई देशों में क्रिकेट ने वापसी कर ली है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक किसी भी तरह के क्रिकेट कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। वहीं भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिये भी मैदान पर नहीं निकल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सत्र रखा जहां पर वह उनके हर सवाल का जवाब देते नजर आये।

भुवी से जब टेस्ट क्रिकेट में सलाइवा की जगह पसीने के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,'दुनिया में हर जगह पसीना आना संभव नहीं है, निश्चित रूप से यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। आशा है कि चीजें जल्द ही बेहतर हो जाएंगी।'

बताया किस बल्लेबाज से लगता है डर

बताया किस बल्लेबाज से लगता है डर

इस सेशन के दौरान एक फैन ने भुवनेश्वर से पूछा कि आपको डेथ ओवर्स में किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डर लगता है, जिसका भुवी ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई लाजवाब हो गया। भुवी ने कहा कि वो किसी बल्लेबाज से नहीं डरते, लेकिन सम्मान सभी का करते हैं।

उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज को भी खामोश रखते हैं, जो कि बड़ी बात है।

लार बैन से गेंदबाजों को होगी समस्या

लार बैन से गेंदबाजों को होगी समस्या

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से खिलाड़ियों को बचाने के लिये पिछले 4 महीने से खेल पर रोक लगा दी गई थी और इस बीच आईसीसी ने खिलाड़ियों के लिये महामारी को ध्यान में रखते हुए कुछ नये नियम बनाये जिसमें गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात की गई। गेंदबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से पहले इस पर चर्चा करते हुए कहा था कि इससे खेल बल्लेबाजों के पक्ष में चला जायेगा और गेंदबाजों को और समस्या का सामना करना पड़ेगा।

हालांकि आईसीसी ने समिति की सलाह पर सलाइवा पर बैन लगाने का फैसला किया लेकिन पसीने के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। परिणामस्वरूप वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए पहले मैच में गेंदबाज पसीने का इस्तेमाल करते नजर आये।

कोरोना के बीच वेस्टइंडीज ने जीता पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच

कोरोना के बीच वेस्टइंडीज ने जीता पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच

दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच वेस्टइंडीज की टीम ने साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। इसके साथ ही कैरिबियाई टीम ने करीब 20 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने का कारनामा किया है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है औऱ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंटस टेबल में अपना खाता भी खोल लिया है।

Story first published: Wednesday, July 15, 2020, 15:08 [IST]
Other articles published on Jul 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X