तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BBL 10: पर्थ स्कॉचर्स को हरा चैम्पियन बनी सिडनी सिक्सर्स, लगातार दूसरी बार जीता खिताब

Big Bash League 2020 Sydney Sixers beats Perth Scorchers by 27 runs to win 2nd Consecutive Title: नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टी20 लीगों में से एक ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) के 10वें सीजन का खिताबी मुकाबला शनिवार को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) के बीच खेला गया। जहां पर सिडनी सिक्सर्स की टीम ने पर्थ स्कॉचर्स की टीम को 27 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। बीबीएल के 10वें (BBL 10) सीजन के फाइनल मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिये जेम्स विंस मैच की जीत के हीरो बनें जिन्होंने 20 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 95 रनों की पारी खेला। भले ही वह अपना शतक लगाने से चूक गये हों लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाये।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी और खिताब जीतने से 28 रन दूर रह गई। उल्लेखनीय है कि बिग बैश लीग के इतिहास में यह तीसरा बार है जब सिडनी सिक्सर्स की टीम ने खिताब जीता है। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने पिछले साल मेलबर्न स्टार्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

और पढ़ें: IND vs ENG: चेन्नई में कटने वाली है भारत की नाक, नो बॉल फेंक बनाते जा रहे हैं शर्मनाक रिकॉर्ड

बीबीएल की इस खिताबी जंग के फाइनल में खास रहा कि यह चौथी बार था जब सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉचर्स की टीम बीबीएल चैम्पियन के टाइटल के लिये फाइनल में भिड़ रही थी। इससे पहले दोनों टीमें 3 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी थी, जिसमें 2 बार पर्थ स्कॉचर्स ( 2014-15, 2016-17) और एक बार सिडनी सिक्सर्स (2011-12) ने जीत हासिल की है।

सिडनी सिक्सर्स की टीम ने साल 2011-12 में खेले गये बिग बैश लीग के पहले फाइनल मैच में भी पर्थ स्कॉचर्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता था, तो वहीं 10 साल बाद जब दोबारा यह टीमें फाइनल में उतरी तो इतिहास बदला नहीं। सिडनी सिक्सर्स ने 2011-12 में 7 विकेट से फाइनल जीत कर खिताब अपने नाम किया था।

और पढ़ें: IND vs ENG: तय है चेन्नई टेस्ट का ड्रॉ होना, चौंकाते हैं भारतीय सरजमीं के ये आंकड़े

गौरतलब है कि सिडनी सिक्सर्स की टीम अब तक 5 बार फाइनल खेल चुकी है जिसमें उसे 3 बार सफलता मिली है तो वहीं पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने 6 बार फाइनल खेला है और उसे भी 3 बार ही सफलता मिली है। पर्थ स्कॉचर्स ने दो बार सिडनी सिक्सर्स और एक बार होबार्ट हरिकेंस (2013-14) को हराकर खिताब अपने नाम करने का कारनामा किया है।

आपको बता दें कि पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जॉश फिलिपी को महज 9 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने साझेदारियां की और टीम के स्कोर को 188 रन तक पहुंचाने का काम किया। वहीं जवाब में पर्थ स्कॉचर्स ने कैमरन बेनक्रॉफ्ट और लियाम लिविंगस्टोन के दम पर अच्छी शुरुआत की लेकिन जैक्सन बर्ड (2 विकेट), बेन डाउरशिश (3 विकेट), सीन एबॉट (2) और डैनियल क्रिस्टियन (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर स्कॉचर्स को 161 रनों पर सीमित कर दिया।

Story first published: Saturday, February 6, 2021, 18:47 [IST]
Other articles published on Feb 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X