तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : क्रिकेट में आपने शायद ही देखा होगा ऐसा रन आउट, आ जाएगी हंसी

नई दिल्ली। क्रिकेट के तीनों फार्मेट में टी-20 सबसे ज्यादा तेज और हलचल से भरपूर फार्मेट माना जाता है और इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग भी इसका अपवाद नहीं है। ऐसा ही एक वाक्या इस लीग के एक मैच में तब देखने को मिला जब सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जोरदार मुकाबला जारी था। इस मैच में सिडनी थंडर की पारी के दौरान एक ऐसा रन आउट हुआ जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी।

कैसे हुआ वाकया

कैसे हुआ वाकया

क्रिकेट में कुछ वाकया ऐसा होता है जिसे लंबे अरसे तक याद किया जाता है वैसे तो बिग बैश लीग में खिलाड़ी एक से बढ़कर एक कैच ले रहे हैं या अदभुत बल्लेबाजी का मुजायरा कर रहे हैं वहीं कुछ बल्लेबाज अजीबोगरीब तरीके से आउट होकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब यह रन आउट हुआ उस समय सिडनी के बल्लेबाज जोनाथन कुक और गुरिंदर संधु क्रिज पर खेल रहे थे। संधू बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बाए हाथ के गेंदबाज की एक स्लोवर वन पर चकमा खा गए और पास में ही गेंद को खेलकर रन लेने की कोशिश करने लगे।

कैसे टकराए दो बल्लेबाज

कैसे टकराए दो बल्लेबाज

जैसे ही स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ा, गेंदबाज चपलता दिखाते हुए तेजी से गेंद तक पहुंचा, गेंद के पास पहुंचने की जद्दोजहद में गेदबाज दोनों बल्लेबाजों के बीच में आ गया। खास बात यह रही कि गेंदबाज तो पलक झपकते ही दोनों बल्लेबाजों के बीच से निकल गया लेकिन रन लेने की कोशिश करते हुए दोनों बल्लेबाज आपस से ही टकरा गए। जिसके चलते कुक का हेलमेट भी छिटककर दूर जा गिरा और वे भी जमीन पर गिर गए। इस तरह से गेंदबाज के पास उनको रन आउट करने के लिए भरपूर समय मिल गया।

कौन जीता मैच

कौन जीता मैच

आपको बता दें कि मैच में मेलबर्न रेनगेड्स ने शुरू में बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें मोहम्मद नबी ने शानदार 36 रनों का योगदान दिया। उसके बाद 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी की पारी केवल 19.1 ओवर में 113 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान शेन वॉटसन ने चार ही रन बनाए जबकि बेक्सटर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। मेलबर्न के केमरून बॉयस को 51 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

बल्लेबाज को नहीं आई अधिक चोट

क्रिकेट के बदलते रोमांच में ऐसे नजारे अब आम होते जा रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह नजारा खौफनाक होता है। खुशी की बात यह रही कि इस टक्कर में किसी भी बल्लेबाज को कोई चोट नहीं आई और दोनों खिलाड़ी सुरक्षित थे। वैसे आप क्रिकेट के इस अदभुत दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

Story first published: Thursday, January 31, 2019, 16:25 [IST]
Other articles published on Jan 31, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X