तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC T20I Rankings : विश्व कप 2019 से पहले टीम इंडिया को लगा 'बड़ा झटका'

नई दिल्ली। विश्व कप शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी हासिल करने वाली 'विराट सेेना' को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट(International T20 Cricket) की रैंकिंग(Ranking) में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिग जारी की, जिसमें भारत को 3 पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। पाकिस्तान अभी भी पहले स्थान पर काबिज है तो भारत दूसरे स्थान से हटकर सीधा पांचवें स्थान पर आ गिरा है। आईसीसी द्वारा अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान(Pakistan) के 286 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर काबिद दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के 262, इंग्लैंड(England) के 261, आस्ट्रेलिया(Australia) के 261 और भारत के 206 अंक है । इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016 -17 और 2017 -18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं। आस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है।

IPL 2019 : बड़ी खबर आई सामने, धोनी के बाद यह खिलाड़ी हो सकता है चेन्नई का कप्तानIPL 2019 : बड़ी खबर आई सामने, धोनी के बाद यह खिलाड़ी हो सकता है चेन्नई का कप्तान

इन टीमों को हुआ फायदा
रैंकिंग में जिन टीमों को फायदा हुआ वो इस प्रकार हैं- अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर पहुंचा। वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया तो वहीं नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। इससे पहले भारत और इंग्लैंड ने गुरूवार को आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

Story first published: Friday, May 3, 2019, 15:47 [IST]
Other articles published on May 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X