तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, कंधे की चोट के चलते बाहर हुआ दिग्गज गेंदबाज

IPL 2020 : Harry Gurney set to miss IPL season 13 due to shoulder injury

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली टी20 लीग का आयोजन इस साल भारत के बजाय यूएई में जैविक सुरक्षा बबल के अंदर कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की तैयारी और भाग लेने के लिये सभी फ्रैंचाइजी टीमें इस समय यूएई पहुंच चुकी हैं और क्वारंटीन में समय बिताने के बाद ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेंगी। इस बीच 2 बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिये टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बुरी खबर आई है।

और पढ़ें: IPL 2020 को लेकर कैफ ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

केकेआर की टीम से जुड़े और आईपीएल में भाग लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैरी गर्नी कंधे की चोट के चलते चोटिल हो गये हैं और इसी के चलते वह आईपीएल 2020 में भाग लेने के लिये यूएई नहीं पहुंच सकेंगे। इस बार 53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा।

और पढ़ें: कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें प्रवीण तांबे, छठी गेंद पर लिया विकेट

आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हुए हैरी गर्नी

आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हुए हैरी गर्नी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए साफ किया है कि वो कंधे में लगी चोट के कारण यूएई की यात्रा नहीं करेंगे और आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटी केकेआर की टीम को ज्वॉइन नहीं कर पायेंगे। गर्नी ने आईपीएल 2019 के दौरान केकेआर की टीम के साथ खुद को जोड़ा था और इस दौरान खेले गये 8 मैचों में 7 विकेट हासिल किये थे। इतना ही नहीं वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

इस लीग से भी बाहर हुए हैरी

इस लीग से भी बाहर हुए हैरी

सफेद बॉल प्रारूप में ध्यान देने के लिये हैरी गर्नी ने 2019 में वैटिलिटी बल्साट के साथ करार किया था जिसके बाद हेड कोच पीटर मूर्स इस बात से काफी खुश थे की यह मीडियम पेसर अपनी ताकत पर ध्यान दे रहा है। हालांकि वैटिलिटी ब्लास्ट और आईपीएल का आयोजन अगले 3 महीनों के अंदर एक के बाद एक होने वाला है लेकिन कंधे में चोट के चलते यह खिलाड़ी इन दोनों लीगों से बाहर हो गया है। अब उसे कंधे के ऑपरेशन के लिये सर्जरी करानी होगी।

मुश्किल रहा है यह साल

मुश्किल रहा है यह साल

आउटलॉस की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में गर्नी ने कहा,' क्रिकेट के दोबारा शुरु होने का इंतजार करते हुए हम सभी को एक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि मैं यह बताते हुए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं कि मैं वैटिलिटी ब्लास्ट में भाग नहीं ले पाउंगा। मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पल मैंने नॉटस के साथ बिताये हैं और ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी के लिये खेलने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता।'

आपको बता दें कि जहां नॉटस आउटलॉस ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके ब्लास्ट से मिस रहने का ऐलान किया है तो वहीं पर ईएसपीएल के साथ बात करते गर्नी ने आईपीएल में बाहर हो जाने के बारे में जानकारी दी। केकेआर के लिये गर्नी ने पिछले साल काफी अहम भूमिका निभाई थी।

Story first published: Friday, August 28, 2020, 15:09 [IST]
Other articles published on Aug 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X