तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Birthday Special: आखिर टीम इंडिया के हेडकोच कुंबले को क्यों कहते हैं 'जंबो'?

बैंगलुरू। आज टीम इंडिया के हेडकोच और पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले का जन्मदिन है, 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बैंगलोर में कृष्णा स्वामी और सरोजा के घर पर जन्में कुंबले ने ऐसा रिकार्ड बनाया है, जिसकी कोई बराबरी तो कर सकता है लेकिन तोड़ नहीं सकता है।

Love Story: कुंबले की गुगली से चेतना भी हो गई थीं चारों खाने चित्त..Love Story: कुंबले की गुगली से चेतना भी हो गई थीं चारों खाने चित्त..

हर दिल अजील 46 साल के कुंबले का निक नेम 'जंबों' है। जानते हैं इस नाम के जनक कौन हैं, तो वो कोई और नहीं बल्कि आप सबके चहेते पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हैं।

Love Story: पहली नजर में नवजोत ने किया था सिद्धू को क्लीन बोल्ड..

कुछ वक्त पहले कुंबले ने अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए ट्विटर पर इस राज से पर्दा खुद उठाया था। कुंबले ने कहा था कि बात ईरानी ट्राफी की है, उस वक्त मैं दिल्ली के कोटला मैदान में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे।

गजब है इश्क यारा: जब 'टाइगर' ने 'शर्मिला' को आयशा बना दिया...गजब है इश्क यारा: जब 'टाइगर' ने 'शर्मिला' को आयशा बना दिया...

मेरी कुछ गेंद अचानक उछल रही थी, जिसके बाद सिद्धू ने कहा 'जंबो जेट' बाद में जेट तो हट गया लेकिन 'जंबों' रह गया। तब से मेरे सभी टीम-साथी मुझे 'जंबों' कहने लगे। मेरी हाईट ज्यादा है इसलिए भी लोगों को लगा कि मेरे ऊपर ये नाम सूट करेगा और तब से मैं लोगों के लिए 'जंबों' बन गया।

आगे की बात तस्वीरों में...

17 अक्टूबर 1970

17 अक्टूबर 1970

  • अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के बैंगलोर में कृष्णा स्वामी और सरोजा के घर पर हुआ था।
  • इनके पैतृक गांव का नाम कुंबला है इसलिए इनका सरनेम कुंबले हैं।
  • अनिल कुंबले ने 1992 में राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
 पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 टीम में

पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 टीम में

  • कर्नाटक की तरफ से कुंबले ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू हैदराबाद के खिलाफ 1989 में किया जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए।
  • जिसके बाद उन्हें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 टीम में चुन लिया गया था।
  • कुंबले ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
  •  236 पारियों में 619 विकेट

    236 पारियों में 619 विकेट

    • कुंबले ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच साल 1900 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
    • अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
    • कुंबले ने 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लिये है।
    •  एक पारी में 10 विकेट

      एक पारी में 10 विकेट

      • जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।
      • इसलिए उनके सम्मान में कर्नाटक के एक मशहूर चौराहे का नाम अनिल कुंबले चौराहा है।
      • कुंबले को साल 2005 में पद्दमश्री से सम्मानित किया गया है।
      • लास्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ

        लास्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ

        • साल 2008 में कुंबले ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया।
        • कुंबले ने अपना लास्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
        • गुगली मास्टर कुंबले साल 2008 में आरसीबी टीम की ओर से आईपीएल भी खेल चुके हैं।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:15 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X