तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बिशन सिंह बेदी ने डीडीसीए को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, बोले- स्टैंड से नाम हटाओ

Bishan Singh Bedi Warns DDCA to remove his name from Arun Jaitley Stadium: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के बीच चल रहे विवाद ने काफी कुरुप रूप ले लिया है। इस फेहरिस्त में अब पूर्व गेंदबाज ने डीडीसीए (DDCA) के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे दी है। बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तत्काल प्रभाव से अपना नाम हटाने की मांग की है और ऐसा न करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) बुधवार को डीडीसीए (DDCA) को पत्र लिखकर स्टेडियमें अरुण जेटली की मूर्ति लगवाने पर अपनी नाराजगी जताई और साफ किया था कि अगर डीडीसीए (DDCA) ऐसा नहीं करती है तो वह स्टैंड से उनके नाम को तुरंत हटा दें।

और पढ़ें: AUS vs IND: टिम पेन ने मेलबर्न में रचा इतिहास, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

वहीं जब बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) को उनके लेटर का जवाब नहीं मिला तो शनिवार को उन्होंने एक और लेटर लिखा और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

उन्होंने डीडीसीए (DDCA) अध्यक्ष रोहन जेटली को संबोधित करते हुए लिखा, 'मैंने आपको कुछ समय पहले ही लेटर लिखा था और कुछ मिनट बाद ही मेरा लेटर सार्वजनिक हो गया था। मेरा पत्र सार्वजनिक होने के बाद ही दुनिया भर से मुझे समर्थन मिला लेकिन मुझे दुख है कि आपकी तरफ से मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मुझे उम्मीद है कि हमारे देश में अभी भी लोगों को यह फैसला लेने का अधिकार है कि वो किसके साथ जुड़ना चाहते हैं और किसके सम्मान में बनने वाली स्मरिका कहां पर लगाये जाये उस पर फैसला लेने का अधिकार है। कृप्या मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिये मजबूर न करें।'

गौरतलब है कि बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने बुधवार को लिखे अपने पत्र के साथ ही डीडीसीए (DDCA) की सदस्यता से त्याग कर दिया था और अब उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठाये हैं।

और पढ़ें: ICC Awards: आईसीसी ने कोहली को चुना दशक का बेस्ट खिलाड़ी, मिला खास सम्मान

आपको बता दें कि स्वर्गीय अरुण जेटली ने साल 1999 से 2013 तक डीडीसीए (DDCA) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा किया था। ऐसे में डीडीसीए (DDCA) ने उन्ही की याद में अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी 6 फुट लंबी प्रतिमा लगाने का फैसला किया है, जिसका अनावरण शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की मौजूदगी में किया जायेगा। वहीं डीडीसीए (DDCA) ने नवंबर 2017 में अपने एक स्टैंड का नाम बेदी और एक अन्य पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर रखा था।

Story first published: Sunday, December 27, 2020, 21:01 [IST]
Other articles published on Dec 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X