तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जसप्रीत बुमराह के बिना भी खतरनाक है भारतीय गेंदबाजी: कोच भरत अरुण

नई दिल्ली। स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने वापसी के लिये धीरे-धीरे अभ्यास करना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर टूटे हुए स्टंप्स की फोटो डालकर अपनी वापसी की सूचना भी दी थी। उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रलिया सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने जसप्रीत बुमराह को लेकर चौंका देने वाली बात कही है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि हमें टीम में जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खली। उनके बिना भी हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत था।

और पढ़ें: KPL Match Fixing: 40 दिन में 2 बार हैट्रिक लेने वाले इस खिलाड़ी को पुलिस ने भेजा समन

दरअसल भरत अरुण से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तहलका मचाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बात हो रही थी जिसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी ने हमें यह महसूस ही नहीं होने दिया कि भारतीय गेंदबाजी का अहम हिस्सा टीम में नहीं है।

उन्होंने कहा,' चाहे साउथ अफ्रीका सीरीज हो या फिर बांग्लादेश, इन तीनों ने बुमराह की कमी नहीं खलने दिया। इन्होंने साबित किया कि बुमराह के बिना भी भारतीय आक्रमण कितना खतरनाक है।'

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं। वह वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते आराम कर रहे हैं।

और पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy: इस भारतीय गेंदबाज ने 6 गेंद में झटके 5 विकेट, 40 दिन में ली दूसरी हैट्रिक

गेंदबाजी कोच ने कहा कि दुनिया ने जसप्रीत बुमराह की प्रतिभा को देखा है। उनकी गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से काफी बदलाव आया है। मुझे याद है जब कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि बुमराह अब से आगे गेंदबाजी नहीं करनी जिसके बाद उन्होंने वही किया और साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरी पारी में 131 रन पर ऑल आउट कर दिया। तब से जो कारवां शुरु हुआ वो अब तक जारी है।

Story first published: Friday, November 29, 2019, 21:47 [IST]
Other articles published on Nov 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X