तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ब्रैंडन मैकलम ने 9 साल बाद किया रोस टेलर से झगड़े का खुलासा, बताया-किस वजह से हुई लड़ाई

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम ने आखिरकार 9 साल पुराने से राज से पर्दा हटा दिया जिसकी वजह से उनके साथी खिलाड़ी रोस टेलर और उनके बीच लड़ाई की खबरें सामने आई थी। स्काई स्पोर्टस को दिये इंटरव्यू में ब्रैंडन मैकलम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के उस दौर को याद किया जब पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी के संन्यास लेने के बाद नये कप्तान के रूप में रोस टेलर और मैकलम के बीच काफी टेंशन देखने को मिली थी।

और पढ़ें: जावेद मियांदाद ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी को करते हैं सबसे ज्यादा पसंद, बताई खूबियां

उल्लेखनीय है कि डैनियल विटोरी के संन्यास लेने के बाद साल 2011 में रोस टेलर की कीवी टीम की कमान सौंप दी गई थी लेकिन तत्कालीन कोच माइक हेसन से विवाद और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने के बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर ब्रैंडन मैकलम को टीम का नया कप्तान बना दिया गया जिसके बाद दोनों के बीच काफी तनाव की खबरें सामने आई थी।

और पढ़ें: कोरोना वायरस कहर के बीच जादूगर बनें 'श्रेयस अय्यर', बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

मेरे लिये भी हैरान कर देने वाला था टेलर का व्यव्हार

मेरे लिये भी हैरान कर देने वाला था टेलर का व्यव्हार

कीवी टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने शुक्रवार को दिये इंटरव्यू में कहा कि मैं आज भी उस लम्हें को याद करता हूं तो हैरान हो जाता हूं कि कैसे रोस टेलर और मेरे बीच इतना तनाव पैदा हो सकता था।

उन्होंने कहा,' यह सब मेरे लिये भी उतना ही हैरानी भरा और हैरत अंगेज थी। इस घटना के चलते रोस टेलर के साथ मेरी दोस्ती और रिश्ते पर काफी असर पड़ा। हम दोनों घरेलू स्तर से साथ क्रिकेट खेलते आ रहे थे। न्यूजीलैंड की अंडर 19 टीम में मैं कप्तान था तो वो उप कप्तान, हमारे बीच इस वक्त से पहले तक हमेशा सब कुछ अच्छा रहा था।'

अगर मुझसे पूछा गया होता तो मैंने कप्तानी से इंकार कर दिया होता

अगर मुझसे पूछा गया होता तो मैंने कप्तानी से इंकार कर दिया होता

मैकलम ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि यह कीवी टीम के इतिहास में एक बुरे दाग के रूप में जाना जाता रहेगा कि कैसे मुझ पर और रोस पर कप्तानी लेने का दबाव डाला गया और बाद में मुझे उससे टीम की कमान छीनकर नया कप्तान बनाया गया।

उन्होंने कहा,' हमें कहा गया कि न्यूजीलैंड टीम के नये कप्तान के लिये हमें इंटरव्यू देना है, जिसमें हमें क्रिकेट पैनल के सामने कीवी टीम के भविष्य को लेकर एक रोडमैप प्रस्तुत करना था। मुझे नहीं पता था कि हम क्यों और क्या कर रहे हैं। अगर मुझे वक्त दिया गया होता या मुझसे पूछा गया तो मैं खुद कप्तान बनने से इंकार करके रोस को कमान सौंपने की बात करते और कहता कि देखते हैं भविष्य में क्या होता है। लेकिन बोर्ड के दबाव ने वो सब कराया जो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिये आज एक काला धब्बा है।'

मैंने कही थी स्पलिट कैप्टेंसी की बात

मैंने कही थी स्पलिट कैप्टेंसी की बात

मैकलम ने इस वाकये को याद करते हुए कहा कि मैंने उस दौरान बोर्ड के सामने स्पलिट कैप्टेंसी (हर प्रारूप में अलग कप्तान) का सुझाव रखा था लेकिन बाद में मुझे बताया गया कि रोस टेलर ने टेस्ट मैचों में कप्तानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके बाद जब मुझसे सभी प्रारूपों में कप्तानी करने के लिये कहा गया तो मैंने कहा कि थोड़ा वक्त दीजिये मैं बताता हूं।

उन्होंने कहा,' मुझसे पूछा गया कि क्या मैं तीनों प्रारूप में कप्तानी कर सकता हूं, शुरुआत में तो मैंने कहा कि मुझे थोड़ा वक्त दीजिये मैं फिर से आपसे संपर्क करता हूं लेकिन मुझे इस पर काफी वक्त लगा सोचने में। मैं जानता था कि यह कितना ज्यादा तनावपूर्ण और विवादित मामला बनता जा रहा था। पर मुझे इस बात का भी एहसास था कि बतौर खिलाड़ी मेरा समय आ चुका था।'

पत्नी की सलाह पर की कप्तानी स्वीकार

पत्नी की सलाह पर की कप्तानी स्वीकार

मैकलम ने कहा कि मुझे पता था कि अगर मैं तीनों प्रारूप में कप्तानी स्वीकार करता हूं तो काफी विवाद होने वाला है लेकिन पत्नी से बात की तो चीजें साफ हो गई।

उन्होंने कहा,' मैंने अपनी पत्नी के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बात की, उसने कहा मुझे लगता है कि इस काम के लिये तुम से बेहतर कोई नहीं, अगर इस वजह से किसी से बात बिगड़ती भी है तो कोई बात नहीं, क्योंकि अंत में आप अपने देश के भले के लिये कुछ कर रहे हो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिसके बाद मैंने बोर्ड को कॉल करके कप्तानी के लिये हां कह दिया।'

श्रीलंका दौरे पर हुए झगड़े का किया खुलासा

श्रीलंका दौरे पर हुए झगड़े का किया खुलासा

2011 के श्रीलंका दौरे की बात करते हुए मैकलम ने कहा कि अगर आप उस श्रृंखला को ध्यान से देखेंगे तो साफ पता चल जायेगा कि रोस टेलर एक अलग रणनीति के साथ खेलना चाहते थे जबकि कोच माइक हेसन उन्हें एक अलग अंदाज में खेलने की बात कर रहे थे। उन दोनोों के बीच सबकुछ बढ़िया नहीं घटा। मेरे लिये वह टूर काफी औसत रहा और मैं टीम की कमान में एक सपॉर्ट का काम करना चाह रहा था।

गौरतलब है कि इस दौरे पर कई मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि ब्रैंडन मैकलम तत्कालीन कोच के साथ सिर्फ इसलिये नजदीकियां बढ़ा रहे हैं ताकि कप्तानी की पोजिशन के लिये लॉबिंग कर सकें।

टेलर और मैं अब अच्छे दोस्त नहीं

टेलर और मैं अब अच्छे दोस्त नहीं

ब्रैंडन मैकलम ने कहा कि मुझे पता था कि इस समय हमारे चारों ओर क्या चल रहा है और इसका टीम पर क्या असर पड़ने वाला है। हम देख रहे थे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और मुझे पता था कि अगर यह रिश्ता टूटा तो माइक मुझे कप्तान बनाना चाहेंगे।

वर्तमान में रोस टेलर के साथ अपने रिश्ते को लेकर मैकलम ने कहा,' हम अब अच्छे दोस्त नहीं हैं लेकिन मेरे मन में रोस टेलर के लिये काफी सम्मान है। उसका चरित्र शानदार है और उसके पास बेहद प्यारा परिवार है। वह अपनी जिंदगी में मिली उपलब्धियों से संतुष्ट है। उसने वाकई में काफी अच्छा किया है।'

Story first published: Sunday, March 22, 2020, 15:33 [IST]
Other articles published on Mar 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X