तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऑस्ट्रेलिया में यादगार पारी खेलने वाले पुजारा का घर पहुंचने पर कुछ यूं हुआ स्वागत

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का उनके घर पर जोरदार स्वागत किया गया। चेतेश्वर पुजारा वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं और वह टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारत लौट गए। घर पहुंचने के बाद पुजारा का स्वागत उनके घर पर केक से किया गया। पुजारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की है।

View this post on Instagram

Happiness is only real, when shared. #FridayFeeling

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara) on

ऑस्ट्रेलिया कोच ने भी की तारीफ:
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने जस्टिन लैंगर का कहना है कि पुजारा की एकाग्रता कमाल की है।यही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा, 'हमें उसकी तरह बेहतर होते रहना होगा, हमारे सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को।'मैंने ऐसा बल्लेबाज नहीं देखा जो गेंद को इतने करीब से देखे जैसा पुजारा करता है। इसमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं।'

पुजारा ने सिडनी में अपनी पारी की बदौलत कई सारे रिकॉर्ड बनाए।ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो सचिन ने सिडनी में साल 2004 में 241 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं राहुल द्रविड़ ने 2003 में एडिलेड में 233 रन की पारी खेली थी।रवि शास्त्री ने 1992 में सिडनी के मैदान पर 206 रन की पारी खेली थी। पुजारा से आगे अजहर अली जिन्होंने साल 2016 में नाबाद 205 पारी खेली थी और वीरेंद्र सहवाग का भी नाम है जिन्होंने मेलबर्न में साल 2003 में 195 रन की पारी खेली थी।पुजारा ने सिडनी में 193 रन की पारी खेली है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 74 का रहा और उन्होंने 3 शतक भी जड़े। सिडनी टेस्ट के बाद पूछे गए सवाल पर की वह आईपीएल के दौरान क्या करेंगे तो पुजारा ने कहा था कि वह इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलेंगे या फिर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अगली टेस्ट सीरीज में फिलहाल 6-7 महीने का अंतराल है। इस दौरान में सफेद गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट के लिए भी तैयारी करूंगा लेकिन मैं टेस्ट मैच को प्राथमिकता दूंगा और टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।

Story first published: Friday, January 11, 2019, 18:51 [IST]
Other articles published on Jan 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X