तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अभी रिटायर नहीं होंगे यूनिवर्सल बॉस, 45 साल की उम्र तक खेलेंगे IPL

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने को टी-20 फॉर्मेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है, 41 साल के क्रिस गेल अभी भी जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वैसी बल्लेबाजी कई युवा खिलाड़ी भी नहीं कर सकते हैं। कई लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद क्रिस गेल अब एक-दो साल में आईपीएल को अलविदा कह दें। लेकिन जो लोग ये सोच रहे हैं वो बिल्कुल गलत हैं। खुद क्रिस गेल चाहते हैं कि कि वह 45 साल तक आईपीएल खेलते रहे। क्रिस गेल ने ऐलन किया है कि वह 45 साल की उम्र तक आईपीएल खेलेंगे।

किंग्स पंजाब के साथ अनुभव

किंग्स पंजाब के साथ अनुभव

इंसाइड स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में क्रिस गेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है, टीम में इस तरह के खिलाड़ी हैं जो खिताब को अपने नाम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पंजाब किंग्स के साथ पिछले चार साल के अनुभव के बारे में गेल ने कहा कि यह बेहतरीन अनुभव रहा है, बस एक ही बात का मलाल है कि हम दो बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके, हम एक मैच से पीछे रह गए। हमारी टीम बेहतरीन है, टीम के मालिक भी जबरदस्त हैं, वो इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि हम सहज महसूस करे। अंत में यह हमसे उम्मीद की जाती है कि हम अच्छा खेले, पिछले साल हमने अच्छी शुरुआत की, पंजाब बेहतरीन टीम है और मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है।

टीम में कई एक्स फैक्टर

टीम में कई एक्स फैक्टर

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब की टीम के एक्स फैक्टर के बारे में गेल ने कहा कि हमारे पास हमेशा से ही एक्स फैक्टर रहा है, उदाहरण के तौर पर निकोलस पूरन, कप्तान केएल राहुल। हमारे पास कई एक्स फैक्टर हैं, युवा खिलाड़ी शाहरुख खान भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं। ये लोग टीम में बड़ी भूमिका निभाते हैं। नए खिलाड़ी अपना नाम बनाना चाहते हैं, खेल और टीम पर अपना असर छोड़ना चाहते हैं। हमारे पास काफी अनुभव भी है, जोकि हमे मदद करेगा।

बायो बबल मुश्किल

बायो बबल मुश्किल

बायो बबल के अंदर अनुभव के बारे में गेल ने कहा कि यह बहुत ही मुश्किल है, लेकिन आपको इस समय इसे समझना ही होगा, इसके लिए आप कुछ नहीं कर सकते हैं। इससे हर खिलाड़ी गुजर रहा है, फिर चाहे यह क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल कोई भी खेल हो। हर कोई इसी दौर से गुजर रहा है। हमे पता है कि बायो बबल में रहना मुश्किल है। उम्मीद है कि यह जल्द बदलेगा। यह मानसिक स्थिति पर भी असर डालता है, हमे इस समय मजबूत रहने की जरूरत है, खुद को ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रखने की जरूरत है, एक दूसरे से बात करने की जरूरत है। मौजूदा समय में भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच गेल ने कहा कि मैं इसको लेकर चिंतित नहीं हूं, हम सुरक्षित बायो बबल में हैं, हमे नियमों का पालन करना है बस।

 टीम की जिम्मेदारी निभाऊंगा

टीम की जिम्मेदारी निभाऊंगा

क्रिस गेल इस सीजन में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर क्रिस गेल ने कहा कि ओपनिंग करना हमेशा से मुझे पसंद था, यह मैं पिछले कई सालों से कर रहा हूं, लेकिन मेरी टीम के लिहाज से मुझे एक अलग जिममेदारी दी गई है, इसमे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं इस जिम्मेदारी को निभाउंगा और इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि इस काम को पूरा करने के लिए मैं सबसे बेहतरीन विकल्प बनूं।

मुझे अब कुछ भी साबित नहीं करना है

मुझे अब कुछ भी साबित नहीं करना है

भविष्य की योजना के बारे में गेल ने कहा कि व्यक्तिगत सोच की बात करूं तो मुझे अब कुछ भी साबित नहीं करना है, मैं सबकुछ कर लिया है, बतौर व्यक्तिगत खिलाड़ी आप हमेशा चाहते हैं कि आप पिछले साल की तुलना में बेहतर करे, लिहाजा अगर मैं ये कर सकता हूं तो यह मेरे लिए अच्छा है। टीम के लिहाज से कहूं तो मैं टीम को प्लेऑफ में ले जाना चाहता हूं, फिर फाइनल में और फिर फाइनल मैच में जीत। यह बड़ी उपलब्धि होगी। मैं आईपीएल जीतना चाहूंगा। इसको लेकर मैं आश्वस्त भी हूं। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है, मैं अभी भी अच्छे शेप में हूं, अभी भी मेरे अंदर क्रिकेट है, अभी भी मरे पास कुछ साल हैं, मेरा लक्ष्य है 45 साल तक खेलना, अभी मैं 41 का हूं, इस साल 42 का हो जाऊंगा तो अभी सफर लंबा है।

टीम के लिए हमेशा तैयार

टीम के लिए हमेशा तैयार

पिछले साल कई मैचों में गेल को खेलने का मौका नहीं मिला, इसको लेकर गेल ने कहा कि मैं निराश था, मैं इतना सीनियर खिलाड़ी हूं और बेंच पर बैठा हूं, मेरे हिसाब से यह गलती थी। जब मुझे मौका मिला तो मैं बीमार हो गय ,जिसकी वजह से मैं 7 मैच नहीं खेल पाया। लेकिन मानसिक रूप से मैं तैयार था। मैं कड़ी मेहनत कर रहा था, मैं टीम की मदद कर रहा था, बावजूद इसके कि मैं खेल नहीं रहा था। मैं अपने खिलाड़ियों की जीत के लिए इनपुट दे रहा था। जब मुझे मौका मिला, मैंने करके दिखाया, मैं खुश हू, मैं हमेशा प्रदर्शन के लिए तैयार हूं।

इसे भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म और बैटिंग ऑर्डर को लेकर आखिरकार CSK के कोच ने तोड़ी चुप्पीइसे भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म और बैटिंग ऑर्डर को लेकर आखिरकार CSK के कोच ने तोड़ी चुप्पी

Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 10:43 [IST]
Other articles published on Apr 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X