तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस बल्लेबाज ने मात्र 113 गेंदों में ही ठोक दिए 316 रन, लगाए दनदनाते 34 छक्के

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां अंदाजा नहीं लगाया जाता कि काैन से मैच में क्या देखने को मिल जाए। जब किसी बल्लेबाज का दिन आता है तो फिर रनों का अंबार तो लगता है लेकिन दर्शकों को चाैकों-छक्कों की बरसात देखने को भी मिलती है। ऐसा पल देखने को मिला है, इंग्लैंड के एक स्थानीय क्लब खिलाड़ी क्रिस हॉलिडे के द्वारा जिसने महज 113 गेंदों में 316 रन ठोक दिए।

IPL 2020 : चेन्नई को लगा झटका, UAE नहीं जाएंगे हरभजन सिंह, आई ये समस्याIPL 2020 : चेन्नई को लगा झटका, UAE नहीं जाएंगे हरभजन सिंह, आई ये समस्या

लगाए दनदनाते 34 छक्के

लगाए दनदनाते 34 छक्के

यह करिश्मा हॉलिडे ने इंग्लैंड में जारी हडर्सफील्ड क्रिकेट लीग में क्लब होयलैंडस्वाइन की ओर से खेलते हुए डेन्बी क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए किया। रविवार को दोनों क्लबों के बीपच 30-30 ओवर का मैच हुआ जिसमें होयलैंडस्वाइन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेन्बी की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। होयलैंडस्वाइन के लिए ओपनिंग करने हाॅलिडे आैर शाैकत अली आए। 29 के स्कोर पर शाैकत(13) आउट हुए, लेकिन इसके बाद हाॅलिडे ने तीसरे नंबर पर आए कप्तान एसपी सिंह के साथ साझेदारी करते हुए तूफानी पारी खेल डाली। हाॅलिडे ने 21 चौके और 34 छक्के लगाते हुए 113 गेंदों में नाबाद 316 रन बना डाले, जिसकी बदाैलत उनकी टीम 3 विकेट खोकर 456 रन बना सकी।

यूं पूरे किए 300

यूं पूरे किए 300

हाॅलिडे ने पहले 45 गेंदों में 100 रन किए, फिर दूसरा शतक उन्होंने 36 गेंदों में पूरा कर लिया जबकि अगले 100 रन महज 29 गेंदों में बटोरकर इतिहास रच दिया। अभी तक कोई भी बल्लेबाज ऐसी तूफानी पारी नहीं खेल सका। हाॅलिडे ने कप्तान एपसी के साथ दूसरे विकेट के लिए 243 रनों की साझेदारी की। एसपी ने 46 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चाैके और 2 छक्के शामिल रहे। डेन्बी क्रिकेट क्लब की ओर से सबसे ज्यादा रन गेंदबाज जॉर्ज गम्परट ने लुटाए। उन्होंने 5 ओवर में 92 रन खर्च किए, हालांकि 1 विकेट भी उनके नाम रहा।

डेन्बी क्रिकेट क्लब को मिली बड़ी हार

डेन्बी क्रिकेट क्लब को मिली बड़ी हार

जवाब में उतरी डेन्बी की टीम हाॅलिडे से हुई धुनाई से सन्न हो गई थी। उनकी पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 78 रनों पर ही ढेर हो गई और होयलैंडस्वाइन ने 378 से मैच जीतते हुए डेन्बी को बड़ी हार दे दी। इस जीत के साथ क्लब होयलैंडस्वाइन अंक तालिका में 26 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है। यह उनकी पांच मैचों में चाैथी जीत रही है।

Story first published: Thursday, August 20, 2020, 14:27 [IST]
Other articles published on Aug 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X