तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दिनेश कार्तिक की तस्वीर पर क्रिस लिन ने किया कमेंट, पैंट तो पहन लेते, मिला जबरदस्त जवाब

नई दिल्ली। केकेआर के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कोरोना की वैक्सीन लगवा ली। वैक्सीन लगवाने की तस्वीर को दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। दिनेश कार्तिक के अलावा कई क्रिकेटर्स ने वैक्सीन लगवा ली है। जिस तरह से देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है उसे देखते हुए देश में टीकाकरण अभियान तेज हो गया है। दिनेश कार्तिक ने वैक्सीन लगवाने के बाद जो तस्वीर साझा की उस तस्वीर पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर क्रिस लिन ने कमेंट किया और दिनेश को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन दिनेश ने लिन के कमेंट पर ऐसा जवाब दिया कि खुद लिन ट्रोल हो गए।

दरअसल दिनेश कार्तिक ने वैक्सीन लगवाने की जो तस्वीर साझा की उसमे दिनेश कार्तिक ने लोवर पहन रखा है। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए क्रिस लिन ने लिखा कि कम से कम पैंट तो पहन ही सकते थे। जिसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैं सोच रहा था कि आपकी तरह शॉर्ट्स पहन लूं लेकिन फिर याद आया कि मैं मालदीव में नहीं हूं, इसलिए ये लोवर पहन लिया। बता दें कि 2018 और 2019 में क्रिस लिन केकेआर का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि केकेआर के चार खिलाड़ी आईपीएल के दौरान बबल मे संक्रमित हो गए थे, जिसमे वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, टिम सिफर्ट और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा और सिफर्ट आईपीएल सस्पेंड होने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

इसे भी पढ़ें- पूर्व पाक क्रिकेटर बोले, WTC फाइनल के लिए भारत ने अच्छी टीम चुनी, लेकिन इसकी कमी खलेगीइसे भी पढ़ें- पूर्व पाक क्रिकेटर बोले, WTC फाइनल के लिए भारत ने अच्छी टीम चुनी, लेकिन इसकी कमी खलेगी

आईपीएल का पिछला सीजन क्रिस लिन के लिए कुछ खास नहीं रहा। पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं इस सीजन में लिन ने सिर्फ एक मैच खेला। आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के चिन्नास्वामी मैदान पर लिन को ओपनिंग करने का मौका मिला। इस मैच में लिन ने 40 रन बनाए। लेकिन टीम में क्विंटन डी कॉक की वापसी के बाद लिन को टीम में मौका नहीं मिला। वहीं दिनेश कार्तिक की बात करें तो इस सीजन में 7 मैच में उन्होंने सिर्फ 123 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.20 का था।

Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 11:28 [IST]
Other articles published on May 12, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X