तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

16.25 करोड़ में बिके क्रिस माॅरिस ने खेली तूफानी पारी, टीम को दिलाई जीत

Chris Morris blasts 21 runs off just 8 ball against Knights in CSA T20 Challenge| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी बोली हासिल करने वाले क्रिस माॅरिस ने राजस्थान राॅयल्स के फैंस का हाैंसला बुलंद कर दिया है। आईपीएल सीजन-14 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान ने माॅरिस को 16.25 करोड़ में खरीदा। राजस्थान द्वारा इतना पैसा बहाना कईयों को हैरान कर दिया, लेकिन माॅरिस ने साबित कर दिया कि उनके ऊपर इतना पैसा बहाना व्यर्थ नहीं जाने वाला। दरअसल, माॅरिस ने नीलामी के अगले दिन ही दिन एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में विस्फोटक खेल दिखाया है।

माॅरिस ने सीएसए टी20 चैलेंज में टाइटन्स की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी में 10 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन जड़ दिए। उनके इस शानदार खेल की बदौलत टाइटन्स ने नाइट्स को आसानी से उस मैच में 6 विकेट से धूल चटा दी।

IPL 2021 : वो 5 स्टार क्रिकेटर, जिन्हें नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददारIPL 2021 : वो 5 स्टार क्रिकेटर, जिन्हें नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

राजस्थान उनके इस प्रदर्शन को देख खुश हुआ होगा, क्योंकि महंगे खिलाड़ी के प्रर्दशन पर सबकी नजर रहती है। इस साल आईपीएल में ऐसे खिलाड़ियों पर भी टीमों ने करोड़ों रुपए खर्च किए जिनकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। वहीं माॅरिस ने इतनी बड़ी रकम हासिल कर युवराज सिंह का रिकाॅर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम पर 16 करोड़ की बोली लग चुकी है।

गाैर हो कि मॉरिस की पहली नीलामी 2013 में लगी थी। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था। फिर 2014 में, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 3 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2016 की आईपीएल नीलामी में 7 करोड़ रुपए और 2018 के आईपीएल सीजन में उन्हें 8 करोड़ रुपए मिले थे। 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा था।

एक ओवर में खाए थे 5 छक्के, नीलामी में अनसोल्ड रहे शेल्डन कॉटरेलएक ओवर में खाए थे 5 छक्के, नीलामी में अनसोल्ड रहे शेल्डन कॉटरेल

Story first published: Saturday, February 20, 2021, 17:01 [IST]
Other articles published on Feb 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X