तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सहवाग से एक मुलाकात के बाद मैदान पर लौटे इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर रोज रिकॉर्ड्स बनते बिगड़ते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स की बात ही अलग होती है। दरअसल इस खास रिकॉर्ड की वजह उनका अलग हालात में और अलग समय पर बनना होता है। ऐसा ही कुछ खास किया है 20 वर्षीय खिलाड़ी अरमना जाफर ने। अरमान जाफर ने सीके नायडू ट्रॉफी के अंडर-23 टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

जड़े 26 चौके, 10 छक्के:

जड़े 26 चौके, 10 छक्के:

अरमान ने सीके नायडू ट्रॉफी में वानखेड़े स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ 26 चौके 10 छक्कों की मदद से 367 गेंदों पर नाबाद 300 रनों की पारी खेली। अरनमान की इस बड़ी पारी की बदौलत टीम ने 610 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सौराष्ट्र की पहली पारी 175 रनों पर ही सिमट गई थी। जाफर ने रुध्र धनाजे के साथ तीसरे विकेट के लिए 281 रनों की साझेदारी की। इसके बाद आशे सरदेसाई के साथ 46, कप्तान शम्स मुलानी के साथ 182 रनों की और सिद्धार्थ आकरे के साथ 89 रनों की साझेदारी की। इस पारी के दौरान अरमान ने काफी कलात्मक बल्लेबाजी की।

चाचा चूके भतीजे ने कर दिया:

चाचा चूके भतीजे ने कर दिया:

भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले और फिर घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक नया इतिहास बनाने वाले वसीम जाफर को कौन नहीं जानता है।अरमान जाफर उन्हीं वसीम जाफर के भतीजे हैं। 20 साल के अरमान जाफर ने कर्नल सीके नायडू (अंडर 23) ट्रॉफी में मुंबई के लिए नाबाद तिहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया।अरमान का तिहरा शतक तब बना जब कुछ दिन पहले ही उनके चाचा ईरानी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने से चूक गए थे।

बता दें कि जाफर ने टीम इंडिया के लिए केवल 31 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। वसीम ने रणजी में सबसे ज्यादा 10,738 रन बनाए हैं अब अरमान भी अपने चाचा के नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं।

सहवाग में हुई थी सहवाग से मुलाकात:

सहवाग में हुई थी सहवाग से मुलाकात:

खबरों के मुताबिक अरमान और सहवाग की मुलाकात एक होटल में हुई। यहां अरमान को देखकर सहवाग ने उनसे पूछा कि वह यहां क्या कर रहे हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में जाओ।” सहवाग ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी पीवी शेट्टी से कहकर अरमान का बैंगलोर में ठहरने का इंतजाम भी करवाया। अरमान खुद कहते हैं कि सहवाग ने उनकी काफी मदद की।

यह भी पढ़ें- INDvsAUS: विराट ने इस युवा खिलाड़ी को बताया चैंपियन, शेयर की तस्वीर और फिटनेस VIDEO यह भी पढ़ें- INDvsAUS: विराट ने इस युवा खिलाड़ी को बताया चैंपियन, शेयर की तस्वीर और फिटनेस VIDEO

Story first published: Saturday, November 17, 2018, 16:46 [IST]
Other articles published on Nov 17, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X