
पांड्या को हुआ नुकसान:
हार्दिक पांड्या के इस बयान के बाद उन्हें तगड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक एक बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी पांड्या को साइन करने के लिए उत्सुक थी लेकिन ताजा विवाद के बाद कंपनी ने अपने कमद वापसी खींचने का मन बनाया है।

किस बात को लेकर हुआ विवाद:
दरअसल, पांड्या ने शो के दौरान अपनी महिला मित्रों से नाइट क्लबों में मिलने और 'बातचीत' के बारे में बताया। हालांकि वे उनसे बातचीत की बजाय उन्हें 'देखने' पर ज्यादा फोकस कर रहे थे। पांड्या ने इस बारे में भी बात की, कि कैसे उनका परिवार उनकी यौन गतिविधियों को 'सहज' तौर पर लेते हैं। इस बयान के बाद विवादों का तूफान आ गया जो अबतक जारी है।
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 9, 2019 |
पांड्या की माफी:
इसके साथ ही पांड्या ने बीसीसीआई को कहा है, 'मैं आपको यकीन दिलाना चाहूंगा कि मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। शो कुछ इस तरह का था कि मैं उसकी प्रकृति में बह गया और मुझे अहसास नहीं हुआ कि जो मैं कह रहा हूं वह आपत्तिजनक भी साबित हो सकता है।' पांड्या ने साथ ही यह भी कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं दोहराई जाएगी। बता दें कि पांड्या इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह वन डे टीम का हिस्सा हैं।