तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Corona से बचने के लिये 14 दिन नजरबंद हुए यह दिग्गज खिलाड़ी, इंग्लैंड से लौटे थे वापस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनिया भर में लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं, इसके चलते खेल जगत भी ठप्प पड़ गया है और खिलाड़ी अपने घरों में बंद हो गये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद विदेश दौरे से वापस आने वाले हर व्यक्ति के लिये 14 दिन तक खुद को क्वारेंटाइन में आइसोलेट करने का प्रोटोकॉल जारी किया गया है। इसी प्रोटोकॉल के तहत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार सांगकारा ने खुद को 14 दिनों के लिये आइसोलेट कर लिया है।

और पढ़ें:जनता कर्फ्यू को सफल बनाने पर सचिन-रैना समेत इन खिलाड़ियों ने ऐसे कहा थैंक्यू, देखें वीडियो

क्रिकेट जगत के यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी ब्रिटेन से वापस अपने देश लौटे हैं। जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड में ससेक्स काउंटी टीम के मुख्य कोच थे और इंग्लैंड में टीम को कोचिंग दे रहे थे। हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सभी तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक रद्द करने की घोषणी की जिसके बाद गिलेस्पी अपने देश वापस लौटे।

और पढ़ें: वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल ने बताया कौन है दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज

14 दिन के लिये सेल्फ क्वारेंटाइन में गये जेसन गिलेस्पी

जेसन गिलेस्पी ने खुद को आईसोलेट करने की खबर सोशल मीडिया के जरिये देते हुए लिखा कि उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है।

उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा, 'वर्तमान में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ससेक्स और मेरे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऑस्ट्रेलिया में घर वापस आना सबसे अच्छा होगा। इसलिए मैं अब अगले दो सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रहूंगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कृपया घर पर रहें। यह हम सभी के लिए एकमात्र विकल्प है।'

ससेक्स से मिला भरपूर साथ, लोगों से घरों में रहने की अपील

गिलेस्पी ने आगे कहा कि हमारे क्लब ससेक्स ने सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों की देखभाल अच्छे तरीके से की है। हमने केपटाउन में अपनी प्री-सीजन की यात्रा में कटौती की है और क्लब की पूर्ण प्राथमिकता हमेशा कर्मचारी और खिलाड़ी रहे हैं जो घर से दूर थे।

कुमार सांगकारा ने भी बताया घर से की अपील

कुमार सांगकारा ने भी बताया घर से की अपील

वहीं श्रीलंका वापस लौटे सांगकारा ने भी कहा कि 'मुझमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन मैं सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया और मैने देखा कि एक से 15 मार्च के भीतर विदेश से आने वालों के लिए पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन कराना और खुद को अलग करना जरूरी है। मैंने पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन करा लिया है।'

गौरतलब है कि कुमार संगकारा और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने और घबराहट से बचने का आग्रह कर रहे हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका में अब तक कोविड- 19 के 80 मामले पॉजिटिव मिले हैं।

Story first published: Monday, March 23, 2020, 15:42 [IST]
Other articles published on Mar 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X