तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत में क्रिकेट को लगी 'कोरोना' की नजर, अब तक नुकसान झेल चुके हैं यह 5 बड़े टूर्नामेंट

नई दिल्ली। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोविड-19 संक्रमण जो कि अब महामारी बन चुका है ने अब तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसकी चपेट से न सिर्फ लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि लोगों का काम, अर्थव्यवस्था और यहां तक की खेल जगत भी तेजी से प्रभावित हो रहा है। इस वायरस की चपेट में अब तक दुनिया के लगभग 1,34,317 लोग आ चुके हैं जबकि भारत में इसकी संख्या 74 पहुंच चुकी है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिये सरकार सभी सुरक्षा कदम उठाने का प्रयास कर रही है और इसी एहतियात के तहत जितने भी खेल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाना था उन्हें या तो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराया जा रहा है या फिर उन्हे फिलहाल रद्द करके आगे के लिये आयोजित कराये जाने का फैसला किया जा रहा है।

और पढ़ें: IPL 2020: 13वें सीजन में शामिल नहीं हो पायेंगे विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल के भविष्य पर मंडराया खतरा

इस वायरस की वजह से दुनिया भर के खेल आयोजन का नुकसान हुआ है लेकिन भारत में इससे क्रिकेट प्रतियोगिताओं को ज्यादा नुकसान हुआ है। इससे बचने के लिये फीबा (बास्केटबॉल) ने ओलंपिक क्वालिफाइंग इवेंट रद्द कर दिये हैं तो फेडरेशन कप का आयोजन बाद में कराने का फैसला किया गया है। वहीं बैंमिंटन में होने वाले टूर्नामेंट इंडिया ओपन का आयोजन बंद दरवाजों के बीच बिना दर्शकों के किया जायेगा।

और पढ़ें: Womens T20 World Cup: MCG ने जारी की चेतावनी, कोरोना वायरस से संक्रमित था फाइनल देखने आया शख्स

आइये नजर डालते हैं उन 5 बड़े टूर्नामेंट पर जिन्हें कोरोना वायरस के चलते या तो रद्द कर दिया गया है और या फिर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराया जा रहा है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज (Road Safety World T20 Series)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज (Road Safety World T20 Series)

भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्जित इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट के तीसरे चरण के मैचों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। पहले आयोजकों ने इसे नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित कराने का फैसला किया था लेकिन बाद में सरकार की एडवाजरी को ध्यान में रखते हुए इसे अनिश्चित समय के लिये रद्द कर दिया गया।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 2 मैच जीतकर पहले नंबर पर काबिज है, तो साउथ अफ्रीका की टीम 1 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर। श्रीलंका की टीम ने भी एक मैच जीता है हालांकि नेट रन रेट की वजह से वह तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं वेस्टइंडीज को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हार मिली।

एशिया इलेवन बनाम वर्ल्ड इलेवन (Asia XI vs World XI T20 Series)

एशिया इलेवन बनाम वर्ल्ड इलेवन (Asia XI vs World XI T20 Series)

बांग्लादेश के संस्थापक और 'बंगबंधु' के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच आयोजित कराये जाने वाले 2 टी 20 मैचों को इस वायरस के कहर के चलते रद्द कर दिया गया। इन दो मैचों का आयोजन 21 और 22 मार्च को होना था।

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, 'हम 21 और 22 मार्च को इन दो मैचों का आयोजन करने में भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि खिलाड़ी आएंगे और वे यहां खेलेंगे। लेकिन इस समय हमने इन दो मैचों को भी स्थगित करने का फैसला किया है। हम आगामी महीनों में इसकी समीक्षा करेंगे, इसलिए तब तक के लिए इसे स्थगित किया जाता है।'

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज (India vs South Africa ODI Series)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज (India vs South Africa ODI Series)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बाकी के दोनों मैचों को बंद दरवाजों के पीछे खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हम दर्शकों और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ कोई रिस्क नहीं ले सकते, ऐसे में क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन टल नहीं सकता था इसलिये हम बाकी के बचे दोनों मैच खाली स्टेडियम में करायेंगे।

सौराष्ट्र बनाम बंगाल, रणजी ट्रॉफी फाइनल

सौराष्ट्र बनाम बंगाल, रणजी ट्रॉफी फाइनल

बंगाल और सौराष्ट्र के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल में पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को खेल दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा कि शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमित नहीं होगी।

देशभर में फैले कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए अंतिम दिन स्टेडियम में दर्शको के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2020)

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2020)

पाकिस्तान में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित कराई जाने वाली टी20 लीग पीएसएल पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वायरस महामारी के कराची में और देश के अन्य हिस्सों में फैलने के बाद गुरुवार (12 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया।

कराची और सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोविड-19 के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं और गुरुवार (12 मार्च) को इनकी कुल संख्या 24 पहुंच गई। पीसीबी ने घोषणा की कि शुक्रवार (13 मार्च) के बाद मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे और खरीदे गए टिकटों की राशि वापस कर दी जाएगी।

Story first published: Sunday, March 15, 2020, 12:37 [IST]
Other articles published on Mar 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X