तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CPL 2020: 6 छक्के लगाकर सिमन्स ने खेली 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी, TKR ने जीता लगातार 8वां मैच

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में जारी कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राईडर्स की टीम ने तहलका मचाया हुआ है और लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पर कब्जा जमाया हुआ है। बुधवार देर रात को हुए मैच में टीकेआर की टीम ने सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स की विस्फोटक पारी के दम पर 59 रनों की बड़ी जीत हासिल की। लेंडल सिमन्स ने 63 गेंदों पर 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली और सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स को 59 रन से हराया।

टीकेआर के लिये कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) में यह उसकी लगातार आठवीं जीत है। वहीं एक अन्य मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने सेंट लूसिया जॉक्स को सात विकेट से हरा कर प्वाइंटस टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया।

और पढ़ें: ENG vs PAK: मिस्बाह उल हक की बॉडी लैंग्वेज पर भड़के वसीम अकरम, लगाई फटकार

इस मैच में नाइटराइडर्स की टीम ने अपने कप्तान कीरोन पोलार्ड और ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन को आराम दिया था, ऐसे में लेंडल सिमन्स ने पारी को संभाला, और 7 चौके-6 छक्कों की मदद से बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट पर 174 रन तक पहुंचाये। सिमन्स ने डेरेन ब्रावो (36) के साथ मिलकर 130 रनों की साझेदारी की।

और पढ़ें: Viral Video: चहल पर चढ़ा 'रसोड़े में कौन था’ का फीवर, मंगेतर धनश्री के साथ बनाई वीडियो

115 पर ऑल आल आउट हो गई सेंट कीटस

115 पर ऑल आल आउट हो गई सेंट कीटस

टीकेआर की ओर से दिये गये विशाल स्कोर का पीछा करते हुए सेंट कीट्स एवं नेविस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 115 रन ही बना पाई। उसके तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें क्रिस लिन ने 34 और जोशुआ डासिल्वा ने 29 रन बनाये। नाइटराइडर्स की तरफ से भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने प्रभावशाली गेंदबाजी की और चार ओवर में 12 रन देकर सिल्वा का विकेट लिया। सिकंदर रजा ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए।

सेंट लूसिया ने भी 7 विकेट से जीता मैच

सेंट लूसिया ने भी 7 विकेट से जीता मैच

अन्य मैच में शिमरोन हेटमायर (36 गेंदों पर नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को 37 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित किया।

सेंट लूसिया की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 109 रन ही बना पाया। रकीम कॉर्नवाल ने 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन सेंट लूसिया के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। वॉरियर्स की तरफ से नवीन उल हक और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए।

प्वाइंस टेबल पर दूसरे नंबर पर है वॉरियर्स की टीम

प्वाइंस टेबल पर दूसरे नंबर पर है वॉरियर्स की टीम

छोटे लक्ष्य के सामने वॉरियर्स ने ब्रैंडन किंग (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया। हेटमायर ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये। चंद्रपॉल हेमराज ने 26, निकोलस पूरन ने 10 और रोस टेलर ने नाबाद सात रन बनाये। वॉरियर्स के अब नौ मैचों में दस अंक हो गए हैं और वह सेंट लूसिया से रन गति के आधार पर आगे है। नाइटराइडर्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।

Story first published: Friday, September 4, 2020, 17:56 [IST]
Other articles published on Sep 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X