तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CPL 2020 : ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज, गेल सब पर भारी

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल) : आखिरकार क्रिकेट कोरोना वायरस से प्रभावित होने के बाद फिर से पटरी पर सफलतापूर्वक लाैट चुका है। मार्च महीने से खेल ठप पड़ा हुआ था, लेकिन विंडीज-इंग्लैंड ने जुलाई के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर साफ संकेत दिए कि अब कुछ नियमों के तहत मैच खेले जा सकते हैं। ऐसे में जो आईपीएल सीजन-13 मार्च महीने के अंत में शुरू होना था, उसके भी 19 सितंबर में शुरू होने के पूरे चांस बन चुके हैं। बीसीसीआई इसकी तैयारियों में जुट चुका है, लेकिन दर्शकों को आईपीएल का तड़का लगने से पहले कैरिबियाई प्रीमियर लीग(सीपीएल) के 8वें सीजन का लुफ्त उठाने का अवसर मिलेगा जो 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। खिलाड़ियों का जितना दमदार प्रदर्शन आईपीएल में देखने को मिलता है, उतना ही सीपीएल में देखने को मिलता है। आज हम आपको उन टाॅप-5 बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने सीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

अयोध्या राम मंदिर पर हसीन जहां का 'रिएक्शन' आया सामने, मिली रेप की धमकीअयोध्या राम मंदिर पर हसीन जहां का 'रिएक्शन' आया सामने, मिली रेप की धमकी

1. क्रिस गेल

1. क्रिस गेल

विंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल को छोटे फाॅर्मेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है। वह सीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सीपीएल में गेल की पारी सब पर भारी पड़ती नजर आती है। वह अभी तक खेले 76 मैचों की 74 पारियों में 39.23 की औसत से 2354 रन बना चुके हैं, जिसमें वह 14 बार नाबाद लाैटे हैं। गेल कितना विस्फोटक खेल खेलते हैं, इसका अनुमान इसी से लगाया जाता है कि उनका स्ट्राइक रेट 133.44 का है। इसके अलावा उनके नाम 13 अर्धशतक के साथ 4 शतक भी हैं। अन्य कोई भी बल्लेबाज सीपीएल में इतने शतक नहीं लगा पाया है। यही नहीं, सबसे ज्यादा छक्के भी इनके नाम हैं। गेल 162 छक्के लगा चुके हैं। हालांकि गेल इस बार सीपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। गेल का करार सेंट लूसिया जाउक्स के साथ था। उन्होंने परिवार का हवाला देते हुए ब्रेक लिया है।

2. लैंडल सिमंस

2. लैंडल सिमंस

सीपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर विंडीज के ही बल्लेबाज लैंडल सिमंस हैं। उन्होंने 2013 से शुरू हुई इस लीग के सभी सीजन खेले हैं, जिस दाैरान उनके नाम अभी तक खेले 71 मैचों की 69 पारियों में 33.01 की औसत से 2080 रन दर्ज हैं, जिसमें वह 6 बार नाबाद लाैटे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120.09 का है। इसके अलावा उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज हैं। अन्य कोई भी बल्लेबाज सीपीएल में अभी तक इतने अर्धशतक नहीं लगा पाया है। यही नहीं, इनके नाम 168 चाैकों के साथ 105 छक्के भी दर्ज हैं। सिमंस अभी तक 5 फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं। इस बार सिमंस शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे।

धोनी ने CSK से कहा था- उस खिलाड़ी को मत लेना, वो टीम को बर्बाद कर देगा

3. आंद्रे फ्लेचर

3. आंद्रे फ्लेचर

विंडीज के ही टॉप ऑर्डर के बैट्समैन आंद्रे फ्लेचर सीपीएल में रनों की बाैछार करने के लिए जाने जाते हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। फ्लेचर ने अभी तक खेले 66 मैचों में 31.16 की औसत से 1870 रन दर्ज हैं, जिसमें वह 6 बार नाबाद लाैटे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 117.31 का है। इसके अलावा उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं। फ्लेचर का उच्चत्तम स्कोर नाबाद 84 रहा। यही नहीं, इनके नाम 148 चाैकों के साथ 84 छक्के भी दर्ज हैं। फ्लेचर इस बार सेंट लूसिया जोक्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

4. जॉनसन चार्ल्स

4. जॉनसन चार्ल्स

विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनसन सीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चाैथे बल्लेबाज हैं। चार्ल्स ने अभी तक खेले 68 मैचों में 27.90 की औसत से 1842 रन बनाए हैं, जिसमें वह 2 बार नाबाद लाैटे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130.36 का है। इसके अलावा उनके नाम 9 अर्धशतक दर्ज हैं। वाल्टन का उच्चत्तम स्कोर 97 रहा। यही नहीं, इनके नाम 160 चाैकों के साथ 80 छक्के भी दर्ज हैं। चार्ल्स बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम का हिस्सा हैं।

5. चाडविक वाल्टन

5. चाडविक वाल्टन

दाएं हाथ का ये बल्लेबाज सीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर काबिज है। वाल्टन के नाम अभी तक खेले 73 मैचों में 26.55 की औसत से 1779 रन दर्ज हैं, जिसमें वह 6 बार नाबाद लाैटे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 121.68 का है। इसके अलावा उनके नाम 9 अर्धशतक दर्ज हैं। चार्ल्स का उच्चत्तम स्कोर नाबाद 94 रहा। यही नहीं, इनके नाम 173 चाैकों के साथ 79 छक्के भी दर्ज हैं। इस बार ये बल्लेबाज जमैका तैलवाह की ओर से खेलते हुआ नजर आया था।

एक नजर- टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 सितंबर को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने खिताब जीता था।

Story first published: Thursday, August 6, 2020, 19:00 [IST]
Other articles published on Aug 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X