तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आर्थिक संकट से परेशान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच समते 40 लोगों को हटाया

COVID-19 crisis: Cricket Australia cut bonuses of management and removed 40 staff | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते इन दिनों क्रिकेट जगत पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है और यही कारण है कि दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस आर्थिक संकट से बचने के लिये यह क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी काटने से लेकर उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजने का काम कर रहे हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बोर्ड के खर्चों में कटौती को लेकर कई बड़े कदम उठाये हैं।

इसके तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के नेतृत्व वाली कोच एवं सहयोगी टीम की संख्या को कम करने का फैसला किया। सीए का मानना है कि सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने से खिलाड़ियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी को लेकर लंबे से समय से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच रहे ग्रीम हिक समेत 40 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।

और पढ़ें: Viral Video: सड़कों पर नाच रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, नाचते-नाचते डाले पैसे

क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, 'कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता। निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा।'

हिक को उनकी नौकरी से हटाये जाने के बारे में बताने को लेकर जस्टिन लैंगर ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई तो समझिये ऐसा महसूस हो रहा था कि बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना कर रहे हों।

उन्होंने कहा, 'वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं। आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते। काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था।'

और पढ़ें: 2011 विश्व कप फाइनल को फिक्स बताने वाले खेल मंत्री को जयवर्धने का करारा जवाब

आपको बता दें कि भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल टीम से बल्लेबाजी कोच को बाहर का रास्ता दिखा दिया हो लेकिन भारत जैसी टीमों के खिलाफ कोई बड़ी सीरीज होने पर लैंगर ने साफ किया है कि टीम से रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रफाइल मेंटॉर जुड़ सकते हैं।

Story first published: Friday, June 19, 2020, 14:40 [IST]
Other articles published on Jun 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X