तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CWC19, INDvNZ: बारिश ने धोया एक और मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक

Cricket World Cup 2019, INDvNZ: live cricket score, live commentary, live updates, live streaming

नई दिल्ली। आखिरकार जिसका अंदेशा था वही हुआ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला विश्व कप का 18वां मैच बिना कोई टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया। इस मैच के दिन मौसम विभाग ने पहले ही येलो वार्निंग जारी कर दी थी। इस चेतावनी के अनुसार गुरुवार को बरसात के चलते यातायात तक ठप हो जाने का संकेत दिया गया था। हालांकि पूरे दिन बारिश नहीं हुई लेकिन बीच-बीच में लगातार होती रही जिसके चलते बाद में मैच को रद्द करने के सिवा और कोई चारा नहीं बचा।

इस खिलाड़ी के बार-बार सैल्यूट करने पर भड़के इंग्लैंड के कोच, कह दिया अपशब्दइस खिलाड़ी के बार-बार सैल्यूट करने पर भड़के इंग्लैंड के कोच, कह दिया अपशब्द

इसस पहले जब मैच शुरू होने का समय हुआ तो उससे लगभग 3 घंटे पहले तक कोई बारिश नहीं हुई थी जिसने एक क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें दे दी थी। लेकिन उसके बाद जैसी ही निरीक्षण का समय आता गया वैसे-वैसे बारिश पड़ती गई। इस दौरान कई बार मैदान से कवर हटाए गए और लगाए गए। अच्छी बात यह रही की पिच बारिश के बावजूद खेलने लायक बनी रही। लेकिन मैदान पर काफी पानी भर चुका था।

आखिरकार अंपायरों ने भारतीय समयानुसार सांय 7 बजकर 30 मिनट पर अंतिम निरीक्षण किया और मैच समाप्ति की घोषणा करके दोनों टीमों में एक-एक बांट दिया। इस प्रकार से भारत और न्यूजीलैंड दोनों का ही विजयी क्रम बरकरार बना हुआ है। भारत का यह तीसरा और कीवी टीम का चौथा मैच था। टीम इंडिया का अब अगला मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा।

1
43661

07:35 PM

अततः अंपायरों ने खराब परिस्थितियों के मद्देनजर इस मैच को अब रद्द कर दिया है. इसी के साथ बारिश ने धोया एक और मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक.

07:14 PM

अंपायरों ने अब तय किया है कि साढ़े सात बजे फिर से निरीक्षण किया जाएगा.

07:08 PM

अंपायर एक बार फिर से बाहर निरीक्षण के लिए निकल चुके हैं.

06:32 PM

बारिश बहुत ही तेज रफ्तार से चालू हो चुकी है. संभवतः दिन की सबसे तेज बारिश इस समय पड़ रही है. अगर मैच रद्द की घोषणा होती है तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

06:09 PM
Mykhel

इंग्लैंड का मौसम क्या है उसका सटीक उदारहरण इस समय ट्रेंट ब्रिज पर चल रहा है. हाल तक बारिश रूकी हुई थी लेकिन निरीक्षण का समय नजदीक आते ही एक बड़े काले बादल ने आकर फिर से बरसना शुरू कर दिया.

05:13 PM

अततः पिच का ये निरीक्षण भी मैच होने की दिशा में कारगार साबित नहीं हो पाया. दोनों अंपायर गीले मैदान से काफी असंतुष्ट दिखाई दिए है. पिच की हालत हालांकि ठीक बताई जा रही है. अगला निरीक्षण एक घंटे बाद होगा. फिलहाल मैदान सुखाने की तैयारी चल रही है.

05:02 PM

आसमान में थोड़ी रोशनी बढ़ जाने के बाद एक बार फिर से कवर हटाए गए हैं.

04:47 PM
Mykhel

मैच पर बारिश ने संकट के बादल गहरा दिए हैं. बारिश फिलहाल आराम से बैठने के मूड में नहीं लग रही है. इतना ही नहीं, यह और भी तेज हो चुकी है.

04:13 PM

लेकिन अंपायरों ने मैदानी हालातों पर संतुष्टी नहीं जताई है. भारतीय समयानुसार सांय 5 बजे एक और निरीक्षण किया जाएगा.

04:11 PM
Mykhel

बारिश अभी रुकी हुई है. मैदान पर सुखाने का कार्य जोरों पर चल रहा है.

03:55 PM

कुछ ही देर बार निरीक्षण शुरू होगा. कवर एक बार फिर से हटाए गए हैं. बारिश भी फिलहाल रुक गई है.

03:35 PM

बरखा रानी की आंख मिचौली अपने चरम पर है. फिर से तेज बारिश शुरू हो चुकी है. कवर एक बार फिर ढके जा रहे हैं.

03:14 PM

नई अपडेट के अनुसार अगला निरीक्षण भारतीय समयानुसार सायं 4 बजे किया जाएगा.

03:11 PM

इसी बीच फिर से अच्छी खबर. बारिश दोबारा रूक गई है और कवर धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं.

02:55 PM

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नॉटिंघम से बहुत अच्छी खबर नहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से मैदान पर बारिश होने लगी है और दोपहर 3 बजे होने वाला निरीक्षण टाला जा सकता है।

02:47 PM

BCCI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय समयानुसार 3 बजे पिच और मौसम का निरीक्षण किया जाएगा और बारिश नहीं होने की स्थिति में कोई फैसला लिया जाएगा।

02:41 PM

पिछले तीन-चार घंटे से कोई बारिश नहीं हुई है. बादल आसमान में ज्यों के त्यों छाए हुए हैं. अगर ऐसे भी हालात रहते हैं तो मैच आराम से हो जाएगा.

02:33 PM
Mykhel

भारतीय समयानुसार 3 बजे होगा पिच का निरीक्षण, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी.

02:27 PM

मैच के लिए अच्छी खबर. कवर हटा दिए गए हैं.

02:02 PM
Mykhel

हालांकि आसमान में बादल लगातार बने हुए हैं और पिच से कवर नहीं हटाए गए हैं.

01:56 PM

फिलहाल नॉटिंघम में बारिश नहीं हो रही है.

01:34 PM

जबकि कीवी टीम इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

01:33 PM

शिखर धवन की गैर मौजूदगी में भारत की संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर / दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Story first published: Thursday, June 13, 2019, 20:00 [IST]
Other articles published on Jun 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X