तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019 : 542 फील्डर, 1835 कैच के बाद मैदान में पहुंची 'स्पेशल गेंद', VIDEO वायरल

सोफिया गार्डन्स कार्डिफ में विश्व कप के तीसरे मैच (न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले मैच) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जान शायद आश्चर्य में पड़ जाएंगे।

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 में कुछ चीजें ऐसी हो रही हैं जिन्हें अगर अदभुत और अविस्मरणीय कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। इंग्लैंड और वेल्स में संयुक्त रूप से होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के आगाज की बात हो महारानीे एलिजाबेथ के द्वारा खिलाड़ियों को दिया गया रिसेप्शन हर चीज ने सुर्खियां बटोरी। सोफिया गार्डन्स कार्डिफ में विश्व कप के तीसरे मैच (न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले मैच) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जान शायद आश्चर्य में पड़ जाएंगे। इस मैच में इस्तेमाल किए जाने वाले गेंद को जिस तरह मैदान में पहुंचाया गया है वह सुर्खियां बटोर रहा है। जानिए इस गेंद को मैदान तक पहुंचाने में कैसे 542 फील्डर, 1,835 कैच और 8,851 मीटर की दूरी तय की गई।

अनोखे तरीके से पहुंचा गेंद

अनोखे तरीके से पहुंचा गेंद

क्रिकेट में गेंद इस खेल का अहम हिस्सा माना जाता है और न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के लिए जिस गेंद से यह खेल खेला जाएगा उसे मैदान तक पहुंचाने के दौरान 542 फील्डर ने एक दूसरे को कैच थमाया। इस गेंद को VIDEO में एक स्पेशल ट्रेन से लाने की प्रक्रिया शुरू होती है और वहां से लेकर मैदान तक सभी लोग एक दूसरे को कैच देते देखे जा सकते हैं। गेंद पहुंचाए जाने की यात्रा में कुल 1,835 लोगों ने इसे कैच किया। जिस कुकाबुरा गेंद का इस्तेमाल वर्ल्ड कप में किया जाता है उसे सबसे पहले साल 1970 में इस्तेमाल किया गया था।

World Cup 2019 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

सोशल पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल पर वायरल हुआ वीडियो

क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है और यह जानकारी दी गई है आखिर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले इस गेंद को किस तरह मैदान में पहुंचाया गया। इस गेंद को मैदान तक पहुंचाने में 8,851 की दूरी भी तय की गई है। क्रिकेट में नायाब तरीके और आधुनिकता को सबसे पहले फॉलो करने वाले देश इंग्लैंड ने एक क्रिकेट गेंद को इस अनोखे अंदाज में मैदान पर पहुंचाकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों से खूब सुर्खियां बटोरी है।

कार्डिक का इतिहास

जिस मैदान पर (सोफिया गार्डन्स कार्डिफ) यह खेल खेला जा रहा है उसका भी इतिहास बड़ा ही शानदार रहा है। इस मैदान को पहले SWALEC Stadium के नाम से जाना जाता था। पहले इस ग्राउंड में महज 5500 लोगों के बैठने की क्षमता थी जिसे बाद में स्टेडियम में बदलाव कर 15000 तक किया गया। साल 2005 में इस ग्राउंड में फ्लड लाइट की व्यवस्था की गई। ग्लैमॉर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस मैदान पर सबसे पहले साल 1967 में क्रिकेट खेला था। जिस जगह अभी कार्डिफ की पिच है वहाँ अमेरिका के मशहूर शोमैन Buffalo Bill का शो 'Buffalo Bill's Wild West Show' भी आयोजित किया गया था।

वर्ल्ड कप 2019 : दो वार्मअप मैच से टीम इंडिया को मिली 3 'बड़ी खुशखबरी'

Story first published: Tuesday, June 4, 2019, 14:09 [IST]
Other articles published on Jun 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X