तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से फिक्स होगी वर्ल्ड कप टीम में इन 4 खिलाड़ियों की जगह

टीम इंडिया ने विश्व कप की तैयारी में अपना आखिरी कदम आगे बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और ODI श्रृंखला को वर्ल्ड कप की 'ड्रीम टीम' चुने जाने से पहले हर खिलाड़ी एक अग्निपरीक्षा के तौर पर ले रहे

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने विश्व कप की तैयारी में अपना आखिरी कदम आगे बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और ODI श्रृंखला को वर्ल्ड कप की 'ड्रीम टीम' चुने जाने से पहले हर खिलाड़ी एक अग्निपरीक्षा के तौर पर ले रहे हैं। क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के बाद ही वर्ल्ड कप 2019 के संभावित 15 पर अपना मुहर लगा देगी या फिर आईपीएल भी खिलाड़ियों के चयन का मापदंड होगा यह बहस का विषय हो सकता है लेकिन इस दौरे पर 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह फिक्स करना चाहेंगे या फिर संभावित खिलाड़ियों की सूची के प्रबल दावेदार होंगे।

किस्मत के धनी जडेजा

किस्मत के धनी जडेजा

रविंद्र जडेजा किस्मत के बड़े धनी हैं,ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्रिकेट के 'रजनीकांत' कहे जाने वाले 'सर जडेजा' को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने से वह मौका मिला है जिसे वो शायद ही छोड़ना चाहेंगे। वर्ल्ड कप विशेष की सीरीज में Mykhel Hindi ने अब भी जडेजा को ऑल राउंडर का एक विकल्प बताया था। फील्डिंग में सबसे फूर्तीले और चुस्त कहे जाने वाले जडेजा ने जब ODI टीम में एक साल बाद वापसी की तो शेर की तरह दहाड़ने वाला प्रदर्शन किया और एशिया कप के पहले मैच में ही चार विकेट चटकाए।

क्या फुर्तीले जडेजा को मिलेगा मौका?

क्या फुर्तीले जडेजा को मिलेगा मौका?

एशिया कप में उस समय भी जडेजा को हार्दिक की जगह मौका मिला था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने हार्दिक की जगह ली है। तब मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने जडेजा के चयन पर बयान देते हुए कहा था कि "टीम इंडिया में उन्हें हार्दिक की जगह जडेजा के अलावा कोई और योग्य विकल्प नहीं दिखता है" .जडेजा ने एशिया कप के 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ चीते की फूर्ति से किया उनका रनआउट कौन भूल सकता है। 147 ODI मैच खेल चुके जडेजा तेज रन बनाने और किफायती गेंदबाजी में माहिर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलने वाले मौकों से वो अपनी जगह फिक्स करना चाहेंगे।

READ MORE - वर्ल्ड कप 2019 : टीम इंडिया में तय है इन 5 गेंदबाजों की जगह

फॉर्म में लौटे राहुल

फॉर्म में लौटे राहुल

टीम इंडिया में लोकेश राहुल को बतौर ओपनर एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। धवन हाल के मैचों में कोई बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं और लोकेश राहुल के लिए भी यह आखिरी मौका होगा जहां वो विश्व कप की फ्लाइट में अपना टिकट तय करवाना चाहेंगे। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी के बारे में राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि " मैं उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूँ वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और वो इस फेज से निकलकर बाहर आएंगे' इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हाल के पांच मैचों में राहुल ने 225 रन बनाए हैं जिसमें 89 और 81 रनों की दो शानदार पारी शामिल है। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के मिले मौके का फायदा उठाएं तो उनका भी नाम संभावितों की सूची में टॉप पर होगा।

क्या पंत बनेंगे बैकअप कीपर

क्या पंत बनेंगे बैकअप कीपर

दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद सबसे अधिक चर्चा का विषय ऋषभ पंत रहे हैं। बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए एक बैकअप तैयार करना चाहती है हालांकि पंत का ODI में हालिया प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा है। विंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप की टीम में सिर्फ अपने हाल के प्रदर्शन से जगह पाएंगे क्योंकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव कम है। उन्हें कई भारतीय और विदेशी क्रिकेट दिग्गज बतौर ओपनर खेलते देखना चाहते हैं लेकिन टीम मैनजेमेंट तीन साल से बेस्ट फॉर्म में रही रोहित-धवन की जोड़ी से शायद की कोई छेड़छाड़ करेगी। अब तक महज 3 ODI खेल चुके पंत के खाते में कुल 41 रन हैं लेकिन क्या वो इन आंकड़ों को बदल पाएंगे यह वक्त बताएगा।

पंत नहीं इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए हैं दिनेश कार्तिक

क्या शंकर होंगे तुरूप का इक्का

क्या शंकर होंगे तुरूप का इक्का

टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के दौरे पर विराट को आराम दिया गया तो विजय शंकर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने कई मैचों में शानदार पारी खेलकर यह साबित किया कि वो टीम इंडिया में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। एक मैच में जब टीम इंडिया के चार विकेट जल्दी गिर गए तो इन्होंने पारी को संभाला और खुद को बड़े प्लेटफॉर्म पर एक बेहतर बल्लेबाज भी घोषित किया। रोटेशन पॉलिसी के बावजूद विजय एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के भारत दौर के लिए टीम में जगह मिली है। उन्हें एक संभावित खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है और उनके लिए अगले 7 मैच से बेहतर विकल्प शायद ही मिले। टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को भी हार्दिक की जगह एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

भुवनेश्वर या शमी, किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह, आंकड़ों में पूरी कहानी

Story first published: Saturday, February 23, 2019, 16:01 [IST]
Other articles published on Feb 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X