तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CSK vs KKR: रोमांचक मैच में 18 रनों से जीती सीएसके, बेकार गई कमिंस की तूफानी पारी

IPL 2021

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में केकेआर की टीम ने पैट कमिंस (66) और आंद्रे रसेल (54) की तूफानी पारियों के दम पर 202 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गई। इस जीत के साथ ही सीएसके ने आईपीएल 2021 में जीत की हैट्रिक पूरी की और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

221 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 31 रन पर अपने 5 विकेट खो दिये। दीपक चाहर ने इस दौरान 4 विकेट हासिल किये तो लुंगी एंगिडी ने भी एक विकेट हासिल किया। हालांकि यहां से आंद्र रसेल (54) और दिनेश कार्तिक ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया और छठे विकेट के लिये 81 रनों की साझेदारी कर डाली।

और पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी ने तोड़ा नरेन का मायाजाल, लगाया आईपीएल का पहला चौका, देखें आंकड़े

सैम कर्रन ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर सीएसके की वापसी कराने का काम किया। इसके बाद कार्तिक ने पैट कमिंस के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन 34 रन बाद ही कार्तिक वापस लौट गये। पैट कमिंस ने सैम कर्रन के एक ओवर में 4 छक्के और एक चौके की मदद से 30 रन बटोरे और केकेआर को वापस लाने का काम किया।

लुंगी एंगिडी ने कमलेश नागरकोटी को आउट कर केकेआर का 8वां विकेट गिराया। जहां पर कोलकाता की टीम का टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकाम रहा वहीं पर पैट कमिंस ने 23 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा। कमिंस ने 34 गेंदों में 4 चौके 6 छक्के लगाकर नाबाद 66 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और 19.1 ओवर में पूरी टीम 202 रन पर ऑल आउट हो गई।

और पढ़ें: IPL 2021: 'अब भी आते हैं उस हार के बुरे सपने', 2019 विश्व कप सेमीफाइनल की हार पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

इससे पहले सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (64), फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 95) ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी करते हुए 115 रनों की पार्टनरशिप की। गायकवाड़ ने 42 गेंदे में 6 चौके 4 छक्के लगाने का काम किया तो वहीं पर फाफ डुप्लेसिस ने 60 गेंदों में 9 चौके 4 छक्के लगाने का काम किया। मोइन अली ने भी 12 गेंद में 2 चौके 2 छक्के लगाकर 25 रनों का योगदान दिया।

इस बीच कप्तान एमएस धोनी ने भी 8 गेंदों में 2 चौके एक छक्का लगाकर 17 रन बनाने का काम किया और जडेजा ने एक गेंद में छक्का लगाने का काम किया। इस मैच में धोनी ने सुनील नरेन के खिलाफ पिछले 10 साल से चले आ रहे चौके के सूखे को खत्म किया और आईपीएल करियर में उनके खिलाफ पहला चौका लगाया। वहीं कोलकाता के लिये वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लेने का काम किया।

आईपीएल से जुड़ी सभी अपडेटस और खबरों के लिये यहां क्लिक करें:

1
50823

Kolkata vs Chennai, 15th Match Highlights:

11:17 PM

19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 201-9

11:14 PM

18.3 वरुण चक्रवर्ती रन आउट हो गये

11:12 PM

18.2 पैट कमिंस ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया।

11:11 PM

केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों में 28 रनों की दरकार है।

11:11 PM

18 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 193-8

11:10 PM

17.4 ठाकुर की गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया।

11:05 PM

17.1 कमिंस ने 2 रन पूरे किये और महज 23 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक लगा दिया।

11:05 PM

केकेआर को जीत के लिये के लिये 18 गेंदों में 40 रन की दरकार है।

11:04 PM

17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 181-8

11:03 PM

16.4 एंगिडी की गेंद ने धोनी को चौंकाया और गेंद बाई के रूप में 4 रन के लिये निकल गई

11:02 PM

16.2 कमलेश नागरकोटी ने शॉट खेला और डुप्लेसिस ने कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेजा

10:57 PM

केकेआर की टीम ने 16 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिये हैं और उसे जीत के लिये 24 गेंदों में 45 रन की दरकार है।

10:57 PM

15.6 कमिंस ने ओवर का चौथा छक्का लगाया और महज 19 गेंदों में केकेआर के लिये 49 रन बना चुके हैं।

10:56 PM

15.5 कमिंस ने इस बार चौका लगाया

10:55 PM

15.4 पैट कमिंस ने ओवर का लगातार तीसरा छक्का लगाने का काम किया।

10:53 PM

15.3 पैट कमिंस ने सामने की ओर ओवर का दूसरा छक्का लगाया।

10:53 PM

15.2 सैम कर्रन की गेंद पर पैट कमिंस ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया

10:52 PM

दिनेश कार्तिक 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए

10:52 PM

15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 146-7

10:51 PM

14.6 एंगिडी की गेंद पर धोखा खाये दिनेश कार्तिक, एलबीडब्ल्यू होकर वापस पवेलियन लौटे, केकेआर का 7वां विकेट गिरा।

10:50 PM

14.2 एंगिडी की गेंद पर पैट कमिंस ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया।

10:44 PM

13.5 पैट कमिंस ने लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाया।

10:40 PM

13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 127-6

10:37 PM

11.6 कार्तिक ने अगली गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया।

10:37 PM

11.5 कार्तिक ने रन बनाने का काम जारी रखा है और फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाया।

10:36 PM

आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली

10:35 PM

11.2 जिस काम के लिये सैम कर्रन को धोनी लेकर आये थे वो करके दिखाया, रसेल को बोल्ड मारकर केकेआर का छठा विकेट हासिल किया।

10:31 PM

10.6 अंपायर ने इसे नो बॉल बताया, और अब फ्री हिट, रसेल ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने यह अर्धशतक महज 21 गेंदों में पूरा किया।

10:29 PM

11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 104-5

10:27 PM

10.1 कार्तिक ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया।

10:26 PM

10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 97-5

10:26 PM

9.6 रसेल ने एक और छक्का लगाया और डीप मिड विकेट के ऊपर से बाउंड्री लगाई

10:25 PM

9.3 रसेल ने बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से अपर कट लगाया और फिर से छक्का लगाया।

10:24 PM

9.2 शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में एक और चौका

10:23 PM

ठाकुर ने लगातार 2 वाइड गेंदे फेंकी जिसके साथ ही रसेल-कार्तिक के बीच 25 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई।

10:22 PM

9.1 रसेल ने वाइड यॉर्कर की गेंद पर डीप प्वाइंट के ऊपर से छक्का लगाने का काम किया।

10:21 PM

8.3 कार्तिक ने जडेजा की गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से चौका लगाया।

10:15 PM

8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 66-5

10:14 PM

7.5 दिनेश कार्तिक ने शॉर्ट गेंद को फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाने का काम किया।

10:11 PM

7.1 चाहर की पहली गेंद पर रसेल ने डीप मिड विकेट की दिशा में मारकर 6 रन बटोरे

10:09 PM

7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 53-5

10:08 PM

6.3 जडेजा की गेंद पर कार्तिक के बल्ले का किनारा लगा और गेंद धोनी-रैना के बीच से निकल गई, 4 रन आये

10:07 PM

6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 45-5

10:06 PM

5.6 कवर्स के ऊपर से रसेल ने एक और शॉट लगाया और इस बार 6 रन बटोरे।

10:06 PM

5.4 रसेल ने इस बार डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया।

10:05 PM

5.3 रसेल ने एंगिडी की गेंद पर ऑफ की दिशा में चौका लगाया।

10:04 PM

5.2 लुंगी एंगिडी की गेंद पर राहुल त्रिपाठी धोनी को कैच थमा बैठे और कोलकाता का 5वां विकेट गिरा

10:01 PM

4.6 चाहर ने एक बार फिर से विकेटों का चौका लगाया और नरेन का शानदार कैच जडेजा ने पकड़ा और कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

10:01 PM

4.5 सुनील नरेन ने शानदार शॉट लगाकर 4 रन बटोरे

09:59 PM

4.2 दीपक चाहर ने कोलकाता को तीसरा बड़ा झटका दिया और इस बार कप्तान इयोन मोर्गन को आउट करने का काम किया। इयोन मोर्गन के बल्ले का किनारा लेकर गेंद धोनी के ग्लव्स में गई।

09:57 PM

4.2 मोर्गन ने कदमों का इस्तेमाल कर चाहर की गेंद को चौके के लिये भेज दिया।

09:50 PM

3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 17-2

09:50 PM

2.5 दीपक चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में नीतिश राणा ने गेंद को ऊपर की ओर मार दिया। धोनी ने नीचे पहुंचकर कैच को आसान बना दिया। केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

09:46 PM

2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 15-1

09:42 PM

1.2 इस बार राणा ने डीप बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगाया।

09:42 PM

1.1 सैम कर्रन की गेंद पर नितिश राणा ने बल्ले का मुंह खोला और थर्ड मैन की दिशा मे चौका लगाया।

09:41 PM

पहले ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5-1

09:41 PM

0.6 राहुल त्रिपाठी ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से खेलकर पारी का पहला चौका लगाया।

09:39 PM

0.4 दीपक चाहर की गेंद पर शुबमन गिल थर्डमैन के ऊपर से शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा लुंगी एंगिडी के हाथों में, कोलकाता को पहला झटका लगा।

09:38 PM

दीपक चाहर सीएसके के लिये गेंदबाजी करने आये हैं, केकेआर के लिये शुबमन गिल और नितिश राणा पारी का आगाज करने उतरे हैं।

09:23 PM

सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और पारी की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता को जीत के लिये 221 रनों की दरकार

09:22 PM

पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा ने बड़ा शॉट मारा, गेंद काफी ऊंची गई और नितिश राणा के हाथों में पहुंची, लेकिन वो कैच पकड़ने में नाकाम रहे और गेंद बाउंड्री के पार गिरी। आखिरी गेंद पर भी 6 रन आये।

09:18 PM

19.4 डुप्लेसिस ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में ओवर का दूसरा छक्का लगाया।

09:17 PM

19.2 फाफ डुप्लेसिस ने बैकफुट से कवर्स के ऊपर से शॉट लगाया और छक्का लगा दिया।

09:15 PM

19 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 201-3

09:14 PM

18.6 धोनी के लिये बहुत वाइड गेंद लेकिन मोर्गन ने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच पकड़ा, सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

09:13 PM

18.5 डुप्लेसिस ने एक रन लिये और सीएसके के 200 रन पूरे हो गये।

09:12 PM

18.4 डुप्लेसिस ने इस बार सामने की ओर शॉट मारा और शुबमन गिल की मिसफिल्ड के चलते लगातार तीसरा चौका

09:11 PM

18.3 रसेल की गेंद पर एक बार फिर से डुप्लेसिस ने थर्ड मैन की दिशा मे चौका लगाया।

09:11 PM

18.2 रसेल की गेंद को डुप्लेसिस ने थर्ड मैन के ऊपर से चौका लगाया।

09:10 PM

18 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 186-2

09:10 PM

17.6 लेंथ बॉलल को धोनी ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिये भेज दिया।

09:09 PM

17.5 धोनी ने स्लोअर गेंद को विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौका मारा

09:03 PM

17 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 172-2

09:03 PM

16.5 धोनी ने 10 सालों का इंतजार खत्म किया और आईपीएल करियर में सुनील नरेन के खिलाफ अपना पहला चौका लगाया।

09:02 PM

16.5 सुनील नरेन ने नो बॉल फेंकी और फ्री हिट पर धोनी बल्लेबाजी करने आये।

09:00 PM

16.3 फिर से बड़ा शॉट मारने के लिये मोइन अली आगे निकले और स्टंप्स होकर वापस लौटे।

08:59 PM

16.2 मोइन अली ने नरेन की अगली गेंद पर फिर बड़ा शॉट मारा और इस बार डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्का लगाया।

08:58 PM

16.1 मोइन अली ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाया।

08:58 PM

16 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 155-1

08:57 PM

15.5 फाफ डुप्लेसिस ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में एक और चौका लगाया।

08:51 PM

15.1 मोईन अली ने कृष्णा की पहली ही गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया।

08:49 PM

15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 144-1

08:47 PM

14.3 कमिंस ने बाउंसर मारने की कोशिश की और गेंद ने बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों को छकाया, सीएसके के लिये 5 वाइड

08:45 PM

14.1 डुप्लेसिस ने चतुराई भरा शॉट खेला और विकेटकीपर के पास से 4 रन बटोरा

08:43 PM

पिछले 4 ओवर में सीएसके की टीम ने 48 रन बनाने का काम किया है। 14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 130-1

08:41 PM

13.3 मोइन अली ने कवर्स की दिशा में शॉट मारकर चौका लगाया

08:34 PM

13 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 121-1

08:33 PM

12.4 फॉफ डुप्लेसिस ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका लगाकर आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया।

08:33 PM

ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

08:32 PM

12.2 चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा, चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गये गायकवाड़ जिनका कैच डीप मिड विकेट में खड़े पैट कमिंस ने पकड़ा।

08:28 PM

12 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 115-0

08:28 PM

11.5 फिर से फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके डुप्लेसिस, सिर्फ एक रन

08:27 PM

11.5 कृष्णा से फिर हुई गलती और ओवर की दूसरी नो बॉल, गायकवाड़ ने फिर लिया एक रन

08:26 PM

11.4 गायकवाड़ ने कृष्णा की छोटी गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाया।

08:24 PM

11.3 फ्री हिट पर डुप्लेसिस ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 1 रन ही हासिल कर सके।

08:24 PM

11.3 कृष्णा ने नो बॉल फेंकी, गायकवाड़ ने एक रन लिया।

08:23 PM

11.2 गायकवाड़ ने कृष्णा की गेद को सामने की ओर खेलकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में 4 रन बटोरा

08:20 PM

11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 98-0

08:20 PM

10.6 डुप्लेसिस ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से ओवर का दूसरा छक्का लगाया।

08:18 PM

10.3 गायकवाड़ ने शानदार वापसी की, एक रन के साथ आईपीएल करियर का 5वां और इस सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया।

08:18 PM

10.2 गायकवाड़ ने कमलेश नागरकोटी की गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया।

08:16 PM

10 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 82-0

08:12 PM

इस ओवर से सिर्फ 5 रन आये, 9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 77-0

08:09 PM

8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 72-0

08:08 PM

7.6 गायकवाड़ ने शॉर्ट गेंद को फाइन लेग की दिशा में मारकर चौका बटोरा।

08:06 PM

7.1 रसेल गेंदबाजी करने आये और पहली ही गेंद को गायकवाड़ ने डीप मिड विकेट पर छक्के के लिये भेज दिया

08:06 PM

7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 60-0

08:05 PM

6.5 यहां पर मौका था लेकिन आंद्रे रसेल ने कैच छोड़ा, और 4 रन गायकवाड़ के नाम

07:57 PM

पावरप्ले का खेल खत्म हुआ और सीएसके की टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 54 रन बना लिये हैं।

07:57 PM

5.3 गायकवाड़ ने एक रन लिया और सीएसके के 50 र पूरे हो गये हैं।

07:54 PM

5.2 गायकवाड़ ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट पर एक और चौका लगाने का काम किया।

07:52 PM

5 ओवर्स के बाद सीएसके का स्कोर 44-0

07:51 PM

4.5 गायकवाड़ ने सीधे बल्ले से कवर्स की दिशा में बेहतरीन चौका लगाया।

07:47 PM

4 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 37-0, इस ओवर से 12 रन

07:46 PM

3.5 डुप्लेसिस ने मिड ऑफ के ऊपर से पारी का अपना पहला छक्का लगाया।

07:45 PM

3.3 चक्रवर्ती की कैरम बॉल पर डुप्लेसिस ने बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्डमैन के बीच से चौका मारा

07:45 PM

3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 25-0

07:42 PM

2.3 सुनील नरेन की गेंद पर डुप्लेसिस ने बल्ले का मुंह खोला और ऑफ स्क्वॉयर की दिशा में चौका बटोरा।

07:39 PM

2 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 19-0

07:38 PM

1.6 गायकवाड़ ने कमिंस की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में पारी का पहला छक्का लगाया। इस ओवर से 15 रन आये।

07:37 PM

1.4 ऋतुराज गायकवाड़ ने भी हाथ खोले और कमिंस के खिलाफ आउटसाइड ऑफ की दिशा में ओवर का दूसरा चौका लगाया

07:35 PM

1.1 कमिंस गेंदबाजी करने आये हैं और डुप्लेसिस ने आउटसाइड ऑफ की दिशा में चौका लगाकर स्वागत किया।

07:34 PM

पहले ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4-0

07:34 PM

केकेआर के लिये वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आये हैं, वहीं सीएसके के लिये डुप्लेसिस और गायकवाड़ की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी है।

07:09 PM

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

07:08 PM

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी एक बदलाव करने का काम किया है और ड्वेन ब्रावो की जगह लुंगी एंगिडी को शामिल करने का काम किया है।

07:08 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आज के मैच में दो बदलाव किये हैं और शाकिब अल हसन की जगह सुनील नरेन को और हरभजन सिंह की जगह कमलेश नागरकोटी को शामिल करने का काम किया है।

07:01 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

06:27 PM

सीएसके की टीम अक्सर बदलाव करती नजर नहीं आती है लेकिन ऋतुराज पहले 3 मुकाबलों में फ्लॉप नजर आई है, ऐसे में रॉबि उथप्पा को मौका मिल सकता है।

06:26 PM

कोलकाता की ओर से कुलदीप यादव को वानखेड़े के मैदान पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

06:26 PM

केकेआर के लिये उसकी बल्लेबाजी परेशानी का सबब है, जिसमें नितिश राणा के सिवाय कोई दूसरा बल्लेबाज निरंतरता से रन नहीं बना सका है।

06:25 PM

वहीं पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 बार जीत हासिल की है जबकि केकेआर को एक बार जीत मिली है।

06:24 PM

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें अब तक 23 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं और कोलकाता की टीम को सिर्फ 8 बार जबकि चेन्नई की टीम को 13 बार जीत हासिल हुई है।

Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 23:24 [IST]
Other articles published on Apr 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X