तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENGvBAN, Preview: बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप में हार की हैट्रिक से बचना चाहेगा इंग्लैंड

नई दिल्ली। कार्डिफ के सोफिया गार्डन में 7 जून को दो ऐसी टीमें आपस में मुकाबला करती हुई नजर आएंगी जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने क्रिकेट का कायापलट किया है। इनमें एक टीम है विश्व कप की दावेदार और मेजबान इंग्लैंड और दूसरी है किसी को भी चौंकाने की क्षमता रखने वाली बांग्लादेश। दोनों ही टीमों की शुरुआत इस विश्व कप में जीत के साथ हुई थी लेकिन दोनों ही अपने दूसरे मुकाबले में हार गई। संयोग की बात यह है कि अपने दूसरे लीग मैच में भी इन दोनों टीमों ने लड़कर पराजय स्वीकार की थी। ऐसे में विश्व कप के 12वें मुकाबले में एक और रोमांचक मैच की उम्मीद करना बेमानी नहीं होगी।

इंग्लैंड जब इस मैच को खेलने के लिए उतरेगा तो उसके जेहन में विश्व कप के पिछले संस्करणों में बांग्लादेश के हाथों मिली हार भी होगी। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम विश्व कप 2011 और 2015 में हुए मुकाबलों को इंग्लैंड को मात दी थी। ऐसे में बांग्लादेश एक और उलटफेर करके इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप की हैट्रिक लगाने जैसे अद्भुत रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर भी खड़ा है। इन दोनों के बीच विश्व कप के सभी मैचों का लेखा-जोखा आप यहां पर देख सकते हैं-

{headtohead_cricket_2_10}

हालांकि इंग्लैंड की मौजूदा टीम विश्व की अन्य किसी भी शक्तिशाली टीम के जितनी मजबूत है और उनको इंग्लिश परिस्थितियों में हराना कतई भी आसान नहीं है। अगर पाकिस्तान के साथ हुए पिछले मैच में जोस बटलर और जो रूट शतक के बाद अपनी एकाग्रता ना खोते तो इंग्लैंड ने 349 रनों के लक्ष्य का पीछा भी लगभग कर लिया था। ऐसे में बांग्लादेश इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे धुरंधरों से सावधान रहना चाहेगा। जबकी गेंदबाजी में नजरें एक बार फिर से जोफ्रा आर्चर पर टिकी होंगी।

अंपायरिंग में हुई बड़ी गलती के बाद भड़के ऋषि कपूर, ICC की लगाई क्लासअंपायरिंग में हुई बड़ी गलती के बाद भड़के ऋषि कपूर, ICC की लगाई क्लास

जबकि बांग्लादेश की टीम एक बार फिर से अपने शाकिब उल हसन के ऑलराउंडिग प्रदर्शन की उम्मीद कर होगी। शाकिब इस समय ना केवल दुनिया के नंबर एक वनडे क्रिकेट ऑलराउंडर हैं बल्कि उन्होंने विश्व कप में अब तक प्रदर्शन भी वैसा ही किया है। इसके अलावा तामिम इकबाल, मुश्फिकर रहीम और कप्तान मोर्तजा से उम्मीदें होंगी। दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (wk), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (wk), मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (c), मुस्तफिजुर रहमान

Story first published: Friday, June 7, 2019, 23:55 [IST]
Other articles published on Jun 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X