तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CWC19: भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में नजर आया भगोड़ा विजय माल्या, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप मैच में उस समय अजब नजारा देखने को मिल गया जब लंदन के ओवल में भारतीय प्रशंसकों के बीच भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या भी मैच देखने के लिए पहुंच गया। गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के बीच लंदन के किंग्सटन ओवल में मैच हो रहा है। माल्या जैसे ही कैमरे की नजरों में आया वैसे ही लोगों में कौतुहल का विषय भी बन गया।

बता दें कि विजय माल्या पर कई बैंकों से पैसा लेकर भागने का आरोप है। कुछ दिन पहले ही माल्या को लंदन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। लंदन की अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दी गई माल्या की अर्जी खारिज कर दी गई थी। लंदन की अदालत ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में जब माल्या मैच के दौरान दिखा तो मीडिया ने उसको घेर लिया।

CWC19: बुमराह का सामना करने के लिए वार्नर ने अपने बल्ले में लगाया खास 'सेंसर'CWC19: बुमराह का सामना करने के लिए वार्नर ने अपने बल्ले में लगाया खास 'सेंसर'

मीडिया से बात करते हुए माल्या ने बताया वह यहां पर सिर्फ मैच देखने के लिए आया है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड में माल्या टीम इंडिया का मैच देखने के लिए आया हो। इससे पहले भी माल्या को भारत के मैच की दर्शक दीर्घा में देखा गया है। ये विश्व कप भी इंग्लैंड में हो रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि माल्या और मैचों में भी दिख जाए। बता दें कि बीते फरवरी महीने में ब्रिटेन के गृह मंत्री ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश दिया था

View this post on Instagram

🇮🇳 V 🇦🇺 #cwc19

A post shared by Sid (@sidmallya) on

गौरतलब है कि 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसियां लंबे समय से प्रयास कर रही थीं। बैंकों का लोन लेकर फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को PMLA कोर्ट ने पिछले दिनों ही भगोड़ा घोषित किया था। जहां तक मैच की बात है तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। जिसके जवाब में भारत की कमाल की शुरुआत रही। रोहति शर्मा ने अर्धशतक और शिखर धवन ने शानदार शतक लगाया।

Story first published: Sunday, June 9, 2019, 18:08 [IST]
Other articles published on Jun 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X