तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

डेल स्टेन ने विराट कोहली से मांगी माफी, यह कहते हुए अपने बोर्ड पर कसा तंज

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच गहरी दोस्ती है। आईपीएल सीजन 12 के दाैरान जब स्टेन चोटिल होने के कारण राॅयल चैलेंर्स बेंगलुरू टीम से बाहर हुए थे तो उनकी कमी कोहली को पूरे सीजन खलती रही। साउथ अफ्रीका टीम सितंबर में भारत दाैरे पर तीन टी20 व तीन टेस्ट मैच खेलेगी जिसके लिए स्टेन को जगह नहीं दी गई। इसके बाद स्टेन ने अपने बोर्ड पर कोहली से माफी मांगते हुए अपने क्रिकेट बोर्ड पर तंज कसा।

जब पाकिस्तान मना रहा था 'आजादी' का जश्न, उधर सचिन के बल्ले ने भारतवासियों को दी बड़ी खुशीजब पाकिस्तान मना रहा था 'आजादी' का जश्न, उधर सचिन के बल्ले ने भारतवासियों को दी बड़ी खुशी

स्टेन ने ट्विटर पर एक यूजर की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उसने कहा कि क्रिस मॉरिस को टी20 सीरीज के लिए इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि उन्होंने इसके लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। इस पर स्टेन ने मजाकिया जवाब देते हुए कहा, 'मैंने खुद को उपलब्ध बताया था। निश्चित तौर पर कोचिंग स्टाफ के फेरबदल में मेरा नंबर खो दिया।'

स्टेन के इस ट्वीट पर यूजर ने लिखा कि शायद चयनकर्ता उन्हें बड़े मैचों के लिए बचा रहे हैं। इस पर स्टेन ने एक और मजाकिया जवाब देते हुए कोहली से माफी मांगी आैर लिखा, "विराट से माफी और एक अरब लोगों के लिए सोचने के लिए वे नहीं।"

डेल स्‍टेन ने 5 अगस्‍त को टेस्‍ट से रिटायरमेंट ले लिया था। स्टेन (36) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में 93 मैचों में कुल 439 विकेट लिए। स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच में डेब्‍यू किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

टी-20 सीरीज के लिए अफ्रीकी टीमः क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रैसी वनडर डसन, टेंबा बवुमा, जुनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्टुइन, ब्यूरैन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटॉरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स।

टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीकी टीमः फाफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बवुमा, थियुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा, रूडी सेकेंड।

Story first published: Wednesday, August 14, 2019, 14:59 [IST]
Other articles published on Aug 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X