तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मांकडिंग' विवाद : डेल स्टेन ने ट्वीट कर उड़ाया रविचंद्रन अश्विन का मजाक, यूजर्स ने भी लिए मजे

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का मांकडिंग विवाद पीछा नहीं छोड़ रहा है। आईपीएल सीजन-12 में उनके द्वारा किए गए मांकड आउट के चर्चे आए दिन होते दिख रहे हैं। चाहे वो फिर शिखर धवन का उन्हें डांस करके चिढ़ाना हो या फिर कोहली का क्रीज पर बैठ जाना। इसी कड़ी में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में शामिल हुए तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी अश्विन का मजाक उड़ाने से परहेज नहीं कर सके।

VIDEO : जब धोनी ने जड़ दिया IPL 2019 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर चली गई गेंदVIDEO : जब धोनी ने जड़ दिया IPL 2019 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर चली गई गेंद

हुआ कुछ ऐसा कि आईपीएल में शामिल होने के बाद डेल स्टेन से दक्षिण अफ्रीका के परफॉरमेंस कोच और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के हाई परफॉरमेंस कोच प्रसन्ना ने कुछ गेंदबाजों के बारे में डेल स्टेन से सवाल किया। प्रसन्ना ने ट्वीट करते हुए जब डेल स्टेन से पूछा कि गेंदबाजी आक्रमण कैसा लगेगा अगर जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और आर अश्विन को एक आईपीएल टीम में शामिल किया जाए।

स्टेन ने अपने जवाब में एक-एक गेंदबाजों की स्किल्स बताई जिसमें उन्होंने बुमराह को बोल्ड करने वाला बताया तो रबाडा को कैच कराने वाला गेंदबाज तो वहीं इमरान ताहिर को एलबीडब्ल्यू लेकिन सबसे दिलचस्प जवाब उन्होंने अश्विन को लेकर दिया जिनको मांकडिंग से आउट करने वाला गेंदबाज बता दिया। स्टेन के इस जवाब ेके बाद यूजर्स ने भी मजे लेने शुरू कर दिए।

क्या हैं मांकड आउट जब कोई नाॅन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही रन लेने के लिए क्रीज छोड़ देता है तो और फिर गेंदबाज एक्शन के दाैरान विकटों में गेंद मारकर बल्लेबाज को आउट करता है तो उसे मांकड आउट का नाम दिया गया है। इसमें गेंद रिकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है। मांकडिंग के सबसे मशहूर उदाहरण वीनू मांकड द्वारा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को रन आउट करना है। यह घटना 13 दिसंबर 1947 को हुई थी। माकंड गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ब्राउन को क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-XI के खिलाफ उस दौरे पर दूसरी बार ब्राउन को ऐसे आउट किया था।

Story first published: Monday, April 22, 2019, 19:28 [IST]
Other articles published on Apr 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X