तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

डेल स्टेन ने एक ट्वीट में खत्म किया जेम्स एंडरसन के साथ तुलना का सिलसिला

नई दिल्लीः दो चार साल पहले तक क्रिकेट में डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन के बीच की तुलना करने से दिग्गज कतराते थे। आम धारण यही थी कि स्टेन जैसे सर्वकालिक महान के सामने सीमित क्षमता के एंडरसन कैसे टिक सकते हैं। तब माना जाता था कि एंडरसन अधिकतर इंग्लिश परिस्थितियों में ही सफल हो सकते हैं और एशिया में आते ही उनको पानी भरना पड़ता है।

स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 439 टेस्ट विकेट लिए हैं और वे अब टेस्ट से रिटायर हो गए हैं जबकि एंडरसन ने अभी तक 611 विकेट ले लिए हैं और उनकी दौड़ जारी है।

जेम्स एंडरसन बनाम डेल स्टेन-

जेम्स एंडरसन बनाम डेल स्टेन-

दरअसल एंडरसन और स्टेन के बीच जो सबसे बड़ा फर्क था वह यही था कि अफ्रीकी दिग्गज ने एशिया में बेजान पिचों पर जबरदस्त गेंदबाजी की है।

लेकिन समय बदला और स्टेन अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से अलविदा हो गए। उन्होंने पूरा ध्यान टी20 पर लगा लिया है। दूसरी तरफ एंडरसन पुराने घोड़े की तरह भागते रहे और खुद को हमेशा के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट के लिए ही प्रतिबद्ध कर लिया। एंडरसन के जज्बे का नतीजा आज सबके सामने है। जिमी इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे सम्मानीय गेंदबाज हैं। जब वे रिटायर होंगे तब एक ऐसे आंकड़े छोड़ चुके होंगे कि कोई तेज गेंदबाज शायद दशकों तक हासिल नहीं कर पाएगा। हो सकता है एंडरसन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में कोई तेज गेंदबाज कभी तोड़ ही नहीं पाए।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा से और जवाबदेही चाहते हैं लक्ष्मण

दोनों दिग्गाजों का एशिया में रिकॉर्ड-

दोनों दिग्गाजों का एशिया में रिकॉर्ड-

एंडरसन भारत के खिलाफ हालिया प्रदर्शन के चलते फिर से सुर्खियों पर हैं। उन्होंने दूसरी पारी में एक के बाद तीन टॉप के बल्लेबाजों को समेट दिया। केवल 30 गेंदों के भीतर उन्होंने भारत से मैच छीन लिया।

एंडरसन ने इससे पहले श्रीलंका को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर खत्म कर दिया था। जाहिर है इन प्रदर्शनों ने जिमी का एशिया में रिकॉर्ड काफी सुधार दिया है। लेकिन वे अभी तक स्टेन के आसपास नहीं है क्योंकि स्टेन ने एशिया में केवल 42.9 के स्ट्राइक रेट से 24.11 का औसत निकालते हुए 92 विकेट लिए हैं।

दूसरी और जेम्स एंडरसन का स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा है। उन्होंने 64.3 के स्ट्राइक रेट से 28 की औसत निकालकर 71 विकेट लिए हैं। तो क्या स्टेन को हमेशा के लिए एंडरसन से बेहतर मान लिया जाए?

 स्टेन ने तुलना पर कहा- जिमी एक लीजेंड हैं

स्टेन ने तुलना पर कहा- जिमी एक लीजेंड हैं

दरअसल क्रिकेट में न्याय और विशलेषण केवल आंकड़ों के आधार पर नहीं होता क्योंकि एंडरसन अपने करियर के बाद के स्टेज में चमके हैं और स्टेन शुरू से ही तूफान थे। स्टेन बाद में कमतर होते गए और यह प्रक्रिया बहुत धीरे-धीरे हुई लेकिन करियर के अंतिम दिनों में स्टेन एक औसत गेंदबाज थे। वे अब टी20 लीग में खेलते हैं और आईपीएल में तो उनको खराब प्रदर्शन के कारण प्लेइंग इलेवन तक में जगह नहीं मिल पाती।

वहीं, जेम्स एंडरसन एक पुरानी शराब की तरह हो गए हैं जो हर मैच के बाद और शानदार होते जा रहे हैं। जब खेल वेबसाइट क्रिकट्रैकर ने एंडरसन बनाम डेल स्टेन के एशिया में आंकड़ों का जिक्र किया तो प्रोटियाज दिग्गज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने इन आंकड़ों पर कहा कि अब तो केवल यही तुलना बचती है कि जेम्स एंडरसन अभी तक खेल रहे हैं और वे एक लीजेंड हैं जो उम्र के साथ और भी बेहतर होते जा रहे हैं।

स्टेन ने ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी- "केवल इसी तुलना की जरूरत है कि जिम्मी अभी तक खेल रहे हैं और मैं अपने टी20 सोफा से देख रहा हूं।

वह एक लीजेंड हैं और उम्र के साथ और भी बेहतर होते जा रहे हैं।"

Story first published: Thursday, February 11, 2021, 12:32 [IST]
Other articles published on Feb 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X