तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

43 की उम्र में इस बल्लेबाज ने खेली सबसे बड़ी पारी, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा एक खेल है। काैन से मैच में क्या रिकाॅर्ड बन जाए और टूट जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता है। इस खेल में खिलाड़ी की उम्र नहीं बल्कि जुनून देखा जाता है। महेंद्र सिंह धोनी, लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी 37 से अधिक की उम्र में भी मैदान पर कहर भरपाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इसी बीच एक ऐसा और क्रिकेटर सुर्खियां बटोरता हुआ सामने आया है जिसने 43 की उम्र में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

खेली इतने रनों की पारी

खेली इतने रनों की पारी

जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी डैरेन स्टीवंस की, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है। इंग्लैंड में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट में केंट की टीम से खेलते हुए हेडिंग्ले मैदान में यॉर्कशायर के खिलाफ डैरेन ने 225 गेंदों में 235 रनों की पारी खेली, जिसमें 28 चाैके और 9 छक्के शामिल रहे। जिसके चलते 43 साल की उम्र में वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। '

भद्दी तकनीक या खूबसूरत शॉट्स', जोंटी रोड्स ने बताया कोहली और स्मिथ में कौन है बेस्ट

7वें नंबर पर आए थे खेलने

7वें नंबर पर आए थे खेलने

डैरेन के बल्ले से यह पारी उस समय निकली जब उनकी टीम के 39 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे। तब डैरेन ने सातवें नंबर पर आते हुए तेज खेलना शुरू किया और टीम को बड़े स्कोर की ओर खींचा। डैरेन को 75वें ओवर के दौरान एजाज पटेल ने आउट किया। डैरेन​ ने अगले हफ्ते हैम्पशायर के खिलाफ होने वाले मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया था लेकिन इस दोहरे शतक ने अब उनकी सोच को बदल दिया है।

4 Bowlers who dismissed Steve Smith for DUCK in Test Cricket | वनइंडिया हिंदी
बड़ी साझेदारी भी बनाई

बड़ी साझेदारी भी बनाई

डैरेन ना सिर्फ 43 की उम्र में बड़ी पारी खेली, बल्कि बड़ी साझेदारी करते हुए नया रिकाॅर्ड भी बनाया। उन्होंने सैम बिलिंग्स के साथ 346 रनों की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। ये साझेदारी काउंटी चैम्पियनशिप के इस सत्र की सबसे लंबी साझेदारी थी। बिलिंग्स ने 138 रनों की पारी खेली, जिसकी बदाैलत केंट ने 8 विकेट खोकर 482 रन बनाकर पहली पारी घोषित की।

Story first published: Wednesday, September 18, 2019, 16:03 [IST]
Other articles published on Sep 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X