तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मालदीव के बार में एक दूसरे से भिड़े माइकल स्लेटर-डेविड वॉर्नर, हाथापाई से दोनों ने किया इनकार

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर और आईपीएल में कमेंटेटर माइकल स्लेटर मालदीव के एक बार में कथित बवाल की वजह से चलते सुर्खियों में हैं। कोरोना के चलते आईपीएल के बीच में सस्पेंड होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मालदीव में हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने देश में बाहर से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद स्लेटर और वॉर्नर आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद मालदीव में हैं। लेकिन बार में दोनों के बीच झगड़े की खबर आई है। हालांकि विवाद की खबरों को दोनों ने खारिज किया है और कहा है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है, यह सिर्फ एक अफवाह है।

आईपीएल के बीच में ही सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई की मदद से सभी ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों ने मालदीव पहुंचने में मदद की। ये सभी लोग 15 मई तक यहां रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया में यात्रा पर लगे प्रतिबंध के खत्म होने के बाद सभी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद मालदीव में ठहरे ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों पर आरोप है कि इन लोगों ने ताज कोरल रिजॉर्ट के बार में कुछ लोगों के साथ झगड़ा किया है। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार माइकल स्लेटर और डेविड वॉर्नर की बार में हाथापाई तक हुई है। हालांकि दोनों ने ही इन आरोपों को खारिज किया है और इसे महज अफवाह बताया है। स्लेटर ने कहा कि हमारे बीच जबरदस्त रिश्ता है, लिहाजा लड़ाई का सवाल ही नहीं उठता है।

इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल के फेल होने की सुनील गावस्कर ने बताई वजह, बोले- वो अभी बच्चे हैं, खुलकर खेलना चाहिएइसे भी पढ़ें- शुभमन गिल के फेल होने की सुनील गावस्कर ने बताई वजह, बोले- वो अभी बच्चे हैं, खुलकर खेलना चाहिए

वहीं डेविड वॉर्नर ने भी इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने भी इसे अफवाह बताया है। वॉर्नर ने कहा कुछ भी नहीं हुआ है। मुझे समझ नहीं आता है कि इस तरह की खबरें कहां से आती हैं। जबतक आप यहां होते नहीं हैं और आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है तो आप इस तरह की खबर कैसे लिख सकते हैं। यहां कुछ भी नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों को आईपीएल के बाद भारत नहीं आने देने के लिए जमकर लताड़ लगाई थी। यहां तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री आपके हाथ में खून होगा।

Story first published: Sunday, May 9, 2021, 10:11 [IST]
Other articles published on May 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X