तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

DC vs RCB: दुबई में विराट सेना से भिड़ेगी दिल्ली की यंगिस्तान, जानें कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2020 RCB vs DC: Match Preview | Head to head | Match Stats |Records| Prediction | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईपीएल में डबल हेडर से भरा रोमांचक वीकेंड समाप्त हो गया है और दो दिनों के हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद अंक-तालिका का खेल भी बदल गया है। इन दो दिनों में चेन्नई का सुपर किंग्स की तरह उभरना और किंग्स इलेवन पंजाब का और रसातल में चले जाना मुख्य घटना रही। विराट कोहली की बल्ले से वापसी और आरसीबी द्वारा टेबल में ऊपर स्थिति भी बेंगलुरु आधारित फ्रेंजाइजी के फैंस को काफी लुभा रही है।

कोहली को इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहिए क्योंकि अब दिल्ली कैपिटल्स के सामने आरसीबी के लिए कड़ी परीक्षा का समय है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम अपनी युवा बिग्रेड के प्रदर्शन से दिल जीतने का काम कर चुकी है। इस समय दोनों ही टीमें चार में से तीन मैच जीतकर 6-6 अंक बटोर चुकी हैं और जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वह अंक तालिका में 8 अंकों के साथ टॉप कर जाएगी।

और पढ़ें: KXIP vs CSK: धोनी ने पकड़ा केएल राहुल का जबरदस्त कैच, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

दोनों ही टीमों के पास दमदार युवा हैं लेकिन श्रेयस अय्यर जैसे 25 साल के कप्तान की अगुवाई में दिल्ली की युवा शक्ति अलग ही रोमांच पैदा करती है। अय्यर खुद प्रचंड फॉर्म में हैं और पिछले मैच में 38 गेंदों पर 88 रनों की चर्चित पारी खेल चुके हैं। कोहली को आप ज्यादा समय तक शांत नहीं कर सकते, भारतीय कप्तान भी आगे बढ़कर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 53 गेंदों पर 72 नाबाद रन करके चेज में टीम को जीत दिला चुके हैं।

और पढ़ें: IPL 2020: गेंदबाजों के लिये कब्रगाह है शारजाह की पिच, हैदराबाद के खिलाफ बना विश्व रिकॉर्ड

जानें क्या है दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ताकत

जानें क्या है दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ताकत

अब इन ये दोनों कप्तान सोमवार को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे और एक दूसरे को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की संभावना है। दिल्ली के शीर्ष क्रम में सॉव अच्छी फॉर्म में है, लेकिन शिखर धवन की फॉर्म अय्यर के लिए चिंता का विषय होगी। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी आक्रामकता की झलक दिखा दी है। यही नहीं मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी उसकी टीम में हैं।

कागिसो रबाडा ने दिल्ली की गेंदबाजी की कमान अच्छी तरह से संभाली हैं, हालांकि केकेआर के खिलाफ वह नहीं चल पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने शुरुआती और डैथ ओवरों में दिल्ली की तरफ से शानदार भूमिका निभाई है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। ईशांत शर्मा की जगह चुने गए हर्षल पटेल ने भी चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन और स्टोइनिस प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

जानें क्या है आरसीबी की टीम की ताकत

जानें क्या है आरसीबी की टीम की ताकत

आरसीबी की तरफ से युवा देवदत्त पडिक्कल ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 174 रन बनाए हैं। अगर आरोन फिंच भी बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं, तो आरसीबी की सलामी जोड़ी को रोकना आसान नहीं होगा। कोहली की फॉर्म में वापसी से आरसीबी को राहत मिली होगी। इससे शानदार फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स तथा शिवम दुबे और गुरकीरत सिंह पर से दबाव कम होगा।

इसुरु उदाना ने आरसीबी के गेंदबाजी विभाग में जुड़ने के बाद प्रभावित किया है जिसमें नवदीप सैनी तथा दोनों स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा हालांकि अभी तक परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं। आरसीबी क्रिस मौरिस के जल्द फिट होने की उम्मीद भी कर रहा होगा। यह दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान है।

जानें कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

जानें कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

गौरतलब है की आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाये तो आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले काफी आगे नजर आती है।

दोनों के बीच अब तक 23 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें से आरसीबी की टीम ने 15 बार जीत हासिल की है तो वहीं दिल्ली की टीम को 8 बार जीत मिली है। हालांकि दिल्ली की टीम ने पिछले साल खेले गये दोनों मुकाबलों में आरसीबी की टीम को हराया है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीमें इस प्रकार हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, एडम जंपा।

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, एनरिक नार्जे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस।

Story first published: Monday, October 5, 2020, 7:16 [IST]
Other articles published on Oct 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X