तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

DC vs RR: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान के सामने वापसी की चुनौती

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL
IPL 2021 RR vs DC: Match Preview, Playing XI, Stats, Head to Head records | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है जहां पर शनिवार को खेले जाने वाले 37वें मैच में अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कमान इस सीजन ऋषभ पंत के हाथों में है जिनके नेतृत्व में दिल्ली की टीम ने अब तक खेले गये 9 मैचों में से 7 में जीत हासिल कर 14 अंक बटोर लिये हैं और अब आईपीएल के प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिये उसे महज एक जीत की दरकार है। ऐसे में शनिवार को जह उनकी टीम अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेलने उतरेगी तो उसकी नजर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होगी।

और पढ़ें: T20 WC की सालगिरह पर फैन ने हरभजन पर लगाया धोनी को फोटो से क्रॉप करने का आरोप, मिला मुंहतोड़ जवाब

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह आईपीएल में वापसी की राह पर है पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जिस तरह से उसने हारे हुए मैच को जीत लिया उससे उनका आत्म-विश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर पांचवे पायदान पर काबिज है और वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

और पढ़ें: AUS vs IND: आखिरी ओवर में भारतीय महिला टीम के साथ हुआ सुपरड्रामा, खराब अंपायरिंग से हारी मिताली सेना

दिल्ली की टीम पूरी तरह से मजबूत, राजस्थान को वापसी की उम्मीद

दिल्ली की टीम पूरी तरह से मजबूत, राजस्थान को वापसी की उम्मीद

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिये यह कर पाना आसान नहीं होगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा और आवेश खान की पेस बैटरी मौजूद है जिसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और उसे पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। वहीं बल्लेबाजी में भी दिल्ली के सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जबकि राजस्थान की बात करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत के मिलने का कारण सिर्फ और सिर्फ कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी रही। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने फील्डिंग में काफी गलतियां की और कैच छोड़े तो वहीं पर बल्लेबाजी में भी ज्यादा रन नहीं बना सके।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मार्कस स्टॉयनिस ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए हैं और उनके बाहर होने का खतरा मंडरा रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह स्टीव स्मिथ की वापसी हो सकती है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरती हुई नजर आ सकती है।

जानें कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े, कैसा होगा पिच का मिजाज

जानें कैसे हैं हेड टू हेड आंकड़े, कैसा होगा पिच का मिजाज

अबुधाबी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच की बात करें तो पिच काफी धीमा रहने वाला है और यूएई के सबसे बड़े मैदानों में से एक है, जिसके चलते यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर कम देखने को मिलता है। ऐसे में टीमें यहां पर रनों का पीछा करने की ओर देख सकती हैं।

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच खेले गये अब तक के हेड टू हेड मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुल 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 12 बार दिल्ली ने जीत हासिल की है तो वहीं पर 11 बार राजस्थान की टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन खेले गये पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट के दम पर बेहद करीबी जीत हासिल की थी।

जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच अबुधाबी के मैदान पर दोपहर 3:30 पर खेला जायेगा।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस / स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और अवेश खान।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान।

Story first published: Friday, September 24, 2021, 23:07 [IST]
Other articles published on Sep 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X