तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अरुण जेटली के नाम पर हुआ दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, कोहली को भी मिला सम्मान

Feroz Shah Kotla stadium rename as Arun Jaitley stadium, Know everything about stadium | वनइंडिया

नई दिल्ली। देश की राजधानी में स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब बदल दिया गया है। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम से जाना जाएगा। पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली को यह सम्मान देने के लिए क्रिकेट से जुड़ी कई हस्तियां गुरूवार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र हुईं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा आयाजित इस कार्यक्रम में कप्तान विराट कोहली समेत कोच रवि शास्त्री भी माैजूद थे।

T-20 क्रिकेट में बना नया रिकाॅर्ड, इस बल्लेबाज ने 11वें नंबर पर आकर बनाए सबसे ज्यादा रनT-20 क्रिकेट में बना नया रिकाॅर्ड, इस बल्लेबाज ने 11वें नंबर पर आकर बनाए सबसे ज्यादा रन

इस मौके भारतीय टीम के अन्य सदस्य और कोचिंग स्टाफ भी पहुंचा। स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम कोहली के नाम पर रखा गया है। इसका उद्घाटन खुद कोहली ने किया। अजय जडेजा ने इस माैके पर कहा, 'विराट एक स्पेशल खिलाड़ी हैं और वह इस तरह की मान्यता के हकदार हैं। सक्रिय रूप से खेलना और उनके नाम पर एक स्टैंड हासिल करना एक शानदार एहसास है।' पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा, 'अरुण जेटली जी 14 साल तक अध्यक्ष रहे और मैं उपाध्यक्ष था। वह हमारे मित्र थे, मार्गदर्शक थे। जब भी हमें दिशा की जरूरत होती, वे हमारी मदद करते। कोटला स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने सबसे बड़ी मदद की। इसलिए उसके सम्मान में स्टेडियम का नाम रखना शानदार काम है।'

बता दें कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदले जाने के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर 2019 को खेला जाएगा. ये एक टी-20 मैच होगा जो बांग्लादेश के भारत दौरे के तहत खेला जाएगा। जेटली के निधन के बाद ही डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने फैसला किया था कि वे फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया जाएगा।

Story first published: Thursday, September 12, 2019, 20:14 [IST]
Other articles published on Sep 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X