तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नेगी की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली फाइनल में, मुंबई से होगी खिताबी भिड़ंत

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली नें झारखंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली। पवन नेगी और नवदीप सैनी की शानदार पारी से दिल्ली ने झारखंड पर दो विकेट से जीत दर्जकर खिताबी मुकाबले के लिए मुंबई के सामने अपनी दावेदारी पक्की की।

दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके आठ विकेट 149 रन पर गिर गए थे। ऐसे समय में नेगी (49 गेंदों पर नाबाद 39) ने जिम्मेदारी संभाली वहीं, सैनी (38 गेंदों पर नाबाद 13) ने दूसरे छोर से उनका भरपूर साथ दिया। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिये 51 रन की अटूट साझेदारी की जिससे दिल्ली ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले झारखंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 48.5 ओवर में 199 रन बनाये थे। उसकी पारी के आकर्षण विराट सिंह की 71 रन की पारी। उनके अलावा आनंद सिंह ने 36 और शाहबाज नदीम ने 29 रन का योगदान दिया। सैनी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दस ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये। कुलवंत खेजरोलिया और प्रांशु विजयरन ने दो.दो विकेट हासिल किये।

यह भी पढ़ें- फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं क्रिकेट की यह ग्लैमरस कमेंटेटर, तस्वीरों में पूरी कहानीयह भी पढ़ें- फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं क्रिकेट की यह ग्लैमरस कमेंटेटर, तस्वीरों में पूरी कहानी

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्मुक्त चंद ने शुरू में ही आक्रामकता दिखायी लेकिन वह 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर तीसरे ओवर में ही आउट हो गए।वरूण आरोन (39 रन देकर दो) ने उन्हें प्वाइंट पर कैच कराया।इसके बाद आनंद सिंह (39 रन देकर तीन) ने दिल्ली के बल्लेबाजों को लंबी पारी नहीं खेलने दी। उन्होंने ध्रुव शोरे (15), कप्तान गौतम गंभीर (27) और हिम्मत सिंह (दो) को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराकर स्कोर चार विकेट पर 87 रन कर दिया।

नितीश राणा (39) और विजयरन (15) स्कोर को 123 रन तक ले गये लेकिन इसके बाद दिल्ली ने 26 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये जिसमें ये दोनों भी शामिल थे। शाहबाज नदीम (34 रन देकर दो) ने उसे ये झटके दिये।

झारखंड को दबाव की परिस्थितियों में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी कमी खली जिन्होंने विजय हजारे ट्राफी के सेमीफाइनल में इनकार कर दिया था। सैनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया।मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।

Story first published: Friday, October 19, 2018, 10:01 [IST]
Other articles published on Oct 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X