तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20 क्रिकेट में दिल्ली के युवा बल्लेबाज ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, 17 चौके-17 छक्के जड़ रचा इतिहास

Delhi cricketer Subodh Bhati hits double Hundred in T20 match | Oneindia Sports

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी के फैन्स के लिये सबसे पसंदीदा प्रारूप टी20 है, जहां पर बल्लेबाज के खिलाफ बॉलर अपने तरकश में कई तीर लेकर उतरता है, फिर वो स्टॉक बॉल, कैरम बॉल, बाउंसर, दूसरा, स्विंग और स्पिन में से कोई भी हो सकती है। कई मौकों पर गेंदबाज बैटसमैन को छकाने में कामयाब रहता है लेकिन कई मौकों पर बल्लेबाज इन सबसे ऊपर नजर आता है। टी20 प्रारूप में हम सबने अब तक कई शतक देख लिये हैं लेकिन रविवार को टी20 क्रिकेट का पहला दोहरा शतक भी देखने को मिला। इस प्रारूप में लगाया यह दोहरा शतक भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से आया है।

हालांकि दुनिया भर के फैन्स को उम्मीद थी कि टी20 प्रारूप को दोहरा शतक रोहित शर्मा के बल्ले से आयेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि रविवार दिल्ली के 30 वर्षीय क्रिकेटर सुबोध भाटी ने महज 79 गेंदों में 205 रन ठोंककर टी20 प्रारूप का पहला दोहरा शतक लगाने का कारनामा अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही सुबोध भाटी टी20 प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

और पढ़ें: शादी की 11वीं सालगिरह पर माही ने साक्षी को दिया बेहद खूबसूरत तोहफा, मिसेज धोनी ने शेयर की तस्वीर

सुबोध भाटी ने एक क्लब टी20 टूर्नामेंट के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसमें वह दिल्ली 11 की टीम का हिस्सा बने। सिंबा की टीम के खिलाफ खेले गये इस मैच में सुबोध ने अपनी पारी का आगाज और अंत छक्के के साथ ही किया। सुबोध ने अपनी इस पारी के दौरान 17 चौके और 17 छक्के लगाये। भाटी के बल्ले से निकले पहले 102 रन महज 17 गेंदों में आये और उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली 11 की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली 11 की टीम के कुल स्कोर के 80 प्रतिशत रन सुबोध के बल्ले से आये जबकि कप्तान सचिन भाटी ने 25 और विकास भाटी ने 6 रन का योगदान दिया। पारी की समाप्ति के बाद सुबोध भाटी 205 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 259.49 का रहा।

और पढ़ें: IND vs ENG: कचरा है ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जमकर लताड़ा

गौरतलब है कि अपनी इस पारी के साथ सुबोध भाटी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर टी20 प्रारूप का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि अब यह रिकॉर्ड सुबोध भाटी के नाम हो गया है। इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच (172), जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसकदजा (नाबाद 162), अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई (नाबाद 162) और यॉर्कशॉयर के एडम लिथ (161) का नाम भी शामिल है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सुबोध भाटी ने टी20 प्रारूप में दोहरा शतक लगाया है। स्पोर्टस टाइगर के अनुसार वह इससे पहले साल 2018 में संगम क्रिकेटर्स के खिलाफ 57 गेंदों में 21 छक्के 13 चौकों के साथ 207 रनों की पारी खेल चुके हैं। आपको बता दें कि सुबोध भाटी ने दिल्ली के लिये अब तक 8 फर्स्ट क्लास, 24 लिस्ट ए और 39 टी20 मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान कुछ ज्यादा रन नहीं बना सके हैं। सुबोध भाटी के नाम 147 फर्स्ट क्लास रन, 132 लिस्ट ए रन और 120 टी20 रन हैं। इसके साथ ही सुबोध ने 19 फर्स्ट क्लास विकेट, 39 लिस्ट ए और 47 टी20 विकेट भी चटकाए हैं।

Story first published: Sunday, July 4, 2021, 19:55 [IST]
Other articles published on Jul 4, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X