तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अश्विन को मिला वापसी का एक और मौका, IPL के बाद इस टीम की मिली कप्तानी

नई दिल्ली। काफी समय से सीमित ओवर के खेल से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन को टीम में वापसी का एक और मौका मिला है। जी हां, दरअसल अभी हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को कप्तान बनाया है। अब उन्हें धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त किया है। अश्विन के अलावा श्रेयस अय्यर भारत-बी के कप्तान होंगे, जबकि विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे।

गौरतलब है कि अश्विन ने अपना अखिरी वनडे 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं आखिरी टी20 भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 जुलाई 2017 को खेला था। अब अश्विन के पास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में सीमित ओवर के खेल में जगह बनाने का मौका है। अश्विन देवधर ट्रॉफी के लिए चुने गए प्रमुख नाम हैं, जबकि राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमान गिल को भारत-ए टीम में शामिल किया गया है।

इन टीमों के अलावा नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम का नेतृत्व भी करुण नायर करेंगे।

भारत-ए : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू।

भारत-बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार।

शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ।

Story first published: Wednesday, February 28, 2018, 12:34 [IST]
Other articles published on Feb 28, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X