तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Video: अंपायर से खफा हुए शाकिब अल हसन ने स्टंप पर मारी लात, अगली गेंद पर हाथ से उखाड़ फेंका विकेट

Shakib Al hasan
Photo Credit: Screen grab
Shakib Al Hasan misbehaves with umpire in Dhaka Premier League 2021 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं, फिर चाहे वो मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सूचित न करने के लिये आईसीसी की ओर से बैन लगाना हो या फिर बीसीबी के साथ विदेशी लीग में खेलने को लेकर विवाद हो। वह गलत कारणों से ही चर्चा में रहे हैं। इस बीच ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे शाकिब अल हसन एक बार फिर से गलत कारणों के चलते नजर में आ गये हैं। ढाका प्रीमियर लीग 2021 के 40वें में मैच में जब मोहम्मीदान स्पोर्टिंग क्लब और आभानी लिमिटेड की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था तो शाकिब ने ऐसी शर्मनाक हरकत की जिससे बहुत ही बड़ा विवाद हो गया है।

शाकिब अल हसन ने अंपायर के निर्णय से नाराजगी दिखाने के लिये लगातार दो बार स्टंप पर लात मारने और पटकने का काम किया जिसके बाद उन पर बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। निर्धारित 20 ओवर्स में मोहम्मीदान की टीम ने 145 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद रनों का बचाव करने के लिये शाकिब छठे ओवर में गेंदबाजी करने के लिये।

और पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच अपनी कामयाबी का खोला राज, बताया किस वजह से मजबूत हुई भारत की बेंच स्ट्रेंथ

मुश्फिकुर रहीम ने इस ओवर में एक चौका और एक बड़ा छक्का लगाने का काम किया और बाकी की 4 गेंदे खाली गई और शाकिब ने 10 रन के साथ अपना ओवर समाप्त किया। इसी ओवर की 5वीं गेंद के दौरान शाकिब ने मुश्फिकुर के एलबीडब्ल्यू होने की अपील की, हालांकि मैदान अंंपायर अपील से सहमत नजर नहीं आये और आउट नहीं दिया। शाकिब जोर से चिल्लाते हुए अंपायर के पास आये और कहा कि वो विकेट के सामने ही खड़े रहे थे और गुस्से में स्टंप पर लात मार दी। शाकिब अल हसन की इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इसके बाद शाकिब और अंपायर के बीच काफी गर्मा गर्मी देखने को मिली जिसके दौरान मोहम्मीदान की टीम के खिलाड़ी आस-पास खड़े होकर हैरानी से देखते रहे। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नजमुल होसैन शंटो भी यह पूरा नजारा देखकर भौंचक्के रह गये। इसके साथ ही इस मैच का एक और वीडियो सामने आया जिसमें शाकिब अल हसन गुस्से में अंपायर के सामने गड़े तीनों स्टंप उखाड़कर बीच मैदान पर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें: 'काश मेरे पिता यह देखने के लिये होते', श्रीलंका दौरे पर चुने जाने को लेकर भावुक हुए चेतन साकरिया

गौरतलब है कि अब यह देखने लायक होगा कि टीम के इतने सीनियर खिलाड़ी की ओर से की गई ऐसी शर्मनाक हरकत पर बीसीबी क्या फैसला करता है, वो उन पर जुर्माना लगाता है या फिर मैच से सस्पेंड करता है। आपको बता दें कि ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब अल हसन की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है और खेले गये 6 मैचों में सिर्फ 12.16 की औसत से 73 रन बनाने का काम किया।

इस दौरान कई मौकों पर बिना रन बनाये वापस लौटे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने खेली गई वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था। हालांकि इस मैच में शाकिब ने 27 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाने का काम किया था। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में बीसीबी की ओर से एनओसी नहीं दिये जाने के चलते उनका न खेलना तय माना जा रहा है।

Story first published: Friday, June 11, 2021, 17:34 [IST]
Other articles published on Jun 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X