तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

फैंस करते रहे इंतजार, पर भारत-साउथ अफ्रीका का मैच देखने नहीं आए धोनी

नई दिल्ली। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट शुरू होने से पहले खबरें आईं कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी मैच के पहले दिन नजर आएंगे। उनके लिए कई फैंस मैच देखने भी आए, लेकिन उन्हें धोनी की झलक नहीं देखने को मिली। रांची के लोग उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं। धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते कहा था कि वो मैच देखने जरूर आएंगे।

भेजा गया था आमंत्रण

भेजा गया था आमंत्रण

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने धोनी को भारत और अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में आने का आमंत्रण भेजा था, जिसे धोनी ने स्वीकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, धोनी को आमंत्रण इसलिए भेजा गया था कि जिससे उनके आने से मैदान में दर्शकों की संख्या में इज़ाफा हो सके। हालांकि, धोनी उपस्थित नहीं रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, रांची टेस्ट में सिर्फ 1,500 टिकट ही बिके हैं। जबिक इस मैदान पर लगभग 39 हजार दर्शक एकसाथ मैच देख सकते हैं। हालांकि, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के 5,000 टिकट सेना और सीआरपीएफ के जवानों को फ्री में बांटे हैं। ऐसे में अटकलें थीं कि भीड़ जुटाने के लिए धोनी मैच देखने आएंगे।

टीम से दूर हैं धोनी

टीम से दूर हैं धोनी

धोनी इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंने आराम करने की बात कहते हुए विश्व कप के बाद से एक भी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है। विश्व कप के बाद से ही धोनी के संन्यास की खबरें जोरों पर हैं।

ऐसा रहा पहला दिन

ऐसा रहा पहला दिन

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से जेएससीए स्टेडियम में शुरू हुआ। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 224 रन बनाए। रोहित शर्मा ने नाबाद 117 और अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 83 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 185 रन की नाबाद साझेदारी की।

Story first published: Saturday, October 19, 2019, 19:57 [IST]
Other articles published on Oct 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X