तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्या दिलीप कुमार के जाने ने भी बढ़ा दी थी यशपाल के दिल की बेचैनी, दोनों हस्तियों में था खास लगाव

Dilip Kumar have played a role in earning Yashpal a place in the Indian team | Oneindia Sports

नई दिल्लीः भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप टीम के विजेता सदस्य यशपाल शर्मा का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यशपाल 66 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। भारत के मध्यक्रम के भरोसेमंद पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा मूल रूप से पंजाब से खेलते थे और उनको एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता था जिसको इस खेल की कला तोहफे में मिली थी।

1979 से 1983 तक यशपाल ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1606 रन बनाए और 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और भारतीय मध्यक्रम में काफी भरोसेमंद उपस्थिति के तौर पर पहचान बनाई। यशपाल शर्मा के निधन की टाइमिंग ऐसी है की इत्तेफाक से उनके जाने का कनेक्शन भारत के महान अभिनेता दिलीप कुमार से जुड़ गया है।

दिलीप कुमार को उनके असली नाम से पुकारते थे यशपाल-

दिलीप कुमार को उनके असली नाम से पुकारते थे यशपाल-

हाल ही में बॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। दिलीप कुमार की मौत से यशपाल काफी दुखी थे और उन्होंने पूर्व अभिनेता के साथ अपने दिल के रिश्ते को साझा किया था। यशपाल के मुताबिक उनका क्रिकेट करियर बनाने में सबसे अहम योगदान खुद दिलीप कुमार का ही था। दिलीप कुमार को उनके असली नाम यूसुफ भाई से पुकारने वाले यशपाल ने अभिनेता के निधन के बाद कहा था कि युसूफ भाई ने वास्तव में उनका करियर उठा दिया।

उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि किस तरीके से 1974-75 के घरेलू सीजन के दौरान दिलीप कुमार दिल्ली के मोहन नगर ग्राउंड में पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीम का रणजी ट्रॉफी मुकाबला देखने आए थे।

क्रिकेट के मैदान पर भी अपना जादू बिखरते दिलीप कुमार का विरला VIDEO, राज कपूर की टीम से था मैच

महान अभिनेता ने निभाया यशपाल के करियर में भी रोल-

महान अभिनेता ने निभाया यशपाल के करियर में भी रोल-

यह एक नॉकआउट मैच था यानी हारने वाली टीम की प्रतियोगिता से विदाई भी तय थी ऐसे में यशपाल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया जिसको दिलीप कुमार ने नोटिस किया। यशपाल के मुताबिक वह दूर बैठे दिलीप कुमार को उस वक्त नहीं पहचान पाए और उनको लगा कि शायद यह कोई बड़ा राजनेता होगा क्योंकि कुमार विशेष दर्जे वाले सीटिंग एरिया में बैठे थे। यशपाल की हैरत का ठिकाना तब नहीं रहा जब दिलीप कुमार ने उनको बुलाया और उनके खेल की तारीफ करते हुए बताया कि वह भारत के लिए क्रिकेट खेलने के काबिलियत रखते हैं और उनका नाम किसी ऐसे व्यक्ति को भेजा जाएगा जो उनका करियर आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।

1983 के वर्ल्ड टीम विजेता क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक के चलते निधन

दिलीप साहब ने ही राजसिंह डूंगरपुर को यशपाल का नाम सुझाया-

दिलीप साहब ने ही राजसिंह डूंगरपुर को यशपाल का नाम सुझाया-

यशपाल के मुताबिक अगले दिन अखबारों में दिलीप कुमार के साथ उनकी तस्वीर थी और अभिनेता ने राजसिंह डूंगरपुर को यशपाल का नाम सुझाया था। राज सिंह डूंगरपुर एक प्रभावशाली क्रिकेट प्रशासक थे और दिलीप कुमार ने उनको बताया कि यशपाल देश के लिए खेलने के हकदार हैं जिसके बाद यशपाल शर्मा के करियर को नया बूस्ट मिला और उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया। दिलीप कुमार ऐसे अभिनेता थे जो खिलाड़ियों जो क्रिकेट को लेकर खास लगाव रखते थे। उनकी कई पुरानी फोटो क्रिकेट खेलते हुए की हैं।

एक हफ्ते में ही अलविदा कह गए दोनों दिग्गज-

एक हफ्ते में ही अलविदा कह गए दोनों दिग्गज-

दिलीप कुमार ने जब यशपाल के करियर में दिलचस्पी दिखाई तो यशपाल ने भी कलाकार के करियर को फॉलो करना शुरू कर दिया और वे दिलीप कुमार की एक के बाद एक फिल्म देखते गए। यहां तक कि वह दिलीप कुमार की ब्लॉकबस्टर मूवी 'क्रांति' के सेट पर भी आमंत्रित किए गए थे। यशपाल ने यहां तक कहा था कि दुनिया वाले भले ही दिग्गज अभिनेता को दिलीप कुमार का नाम लेकर पुकारती हो लेकिन वे हमेशा उनको युसूफ भाई ही कहते रहे। यह भी एक इत्तेफाक ही है की आपस में इतना प्रेम और सम्मान का रिश्ता रखने वाली अलग-अलग क्षेत्रों की दो बड़ी हस्तियां 1 हफ्ते के अंदर ही दुनिया को अलविदा कह गई।

Story first published: Tuesday, July 13, 2021, 12:55 [IST]
Other articles published on Jul 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X