तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रिकी पॉन्टिंग ने ट्विटर पर किया डेब्यू, फैंस ने पूछा- क्या स्प्रिंग वाले बैट से खेला था विश्व कप

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक और सार्वकालिक रूप से सर्वश्रेष्ठ कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने आखिरकार ट्विवर पर न आने की अपनी जिद को छोड़ दिया है। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार विश्व कप जिताने वाले रिकी पॉन्टिंग ने बुधवार को ट्विटर पर एंट्री की और कुछ तस्वीरें भी शेयर की। रिकी पॉन्टिंग ने ट्विटर पर आते ही अपने बेटे फ्लेचर के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें साझा की लिखा कि आखिरकार ट्विटर पर भी आ गये।

और पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में चोटिल धवन की जगह शामिल हुए मयंक अग्रवाल

ट्विटर पर शेयर की गई इन फोटोज में रिकी पॉन्टिंग अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आखिरकार आज पहली बार मीडिया पर अपने बेटे फ्लेचर के साथ पहला नेट सेशन करने का मौका मिल ही गया।'

हालांकि रिकी पोन्टिंग के इस ट्वीट पर भारतीय यूजर्स अपनी फनबाजी से बाज नहीं आये और अजीबो-गरीब सवाल कर डाले। इसमें से सबसे ज्यादा बार पूछा गया सवाल था कि क्या 2003 विश्व कप के दौरान उनके बल्ले में स्प्रिंग का इस्तेमाल हुआ था।

और पढ़ें: IND vs WI 3rd T20i: मौसम रिपोर्ट, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर

क्या स्प्रिंग वाला बैट किया था यूज

एक यूजर ने रिकी पॉन्टिंग से सवाल करते हुए कहा,' हाय सर! क्या 2003 विश्व कप के फाइनल मैच में आपने स्प्रिंग वाला बल्ला यूज किया था।- प्रेषक हर भारतीय फैन'

2003 विश्व कप में बल्ले का राज क्या था?

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,' ट्विटर पर देख कर अच्छा लगा। आपसे हमेशा एक सवाल पूछना चाहता था, क्या 2003 विश्व कप के दौरान आपके बल्ले में स्प्रिंग लगी हुई थी।'

भारत को मिली थी विश्व कप में मिली हार

भारत को मिली थी विश्व कप में मिली हार

गौरतलब है कि 2003 विश्व कप के फाइनल में सौरव गांगुली वाली टीम इंडिया को रिकी पोन्टिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भिड़ना पड़ा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पॉन्टिंग, मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय गेंदबाजी को जबर दस्त धोया था। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम वीरेंद्र सहवाग की साहसिक पारी के बावजूद कुछ खास नहीं कर पाई। और फाइनल मैच हार गई।

आपको बता दें कि रिकी पॉन्टिंग ने साल 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट और वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं पॉन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं पॉन्टिंग

पॉन्टिंग के नाम 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन और 375 वनडे इंटरनैशनल में 13704 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाया। वह 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

Story first published: Wednesday, December 11, 2019, 16:30 [IST]
Other articles published on Dec 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X