तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आ रहीं थी खून की उल्टियां, लेकिन युवराज ने कहा- देश को वर्ल्ड कप जिताना है

नई दिल्ली। आज ही के दिन यानी कि 2 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद दूसरी बार खिताब जीता था। भारत को यह उपलब्धि हासिल किए अब 10 साल हो चुके हैं। भारत को चैंपियन बनाने के लिए कई खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया। उनमें से एक थे युवराज सिंह जो उस समय कैंसर की बीमारी का शिकार थे, लेकिन बावजूद इसके डटकर विरोधी गेंदबाजों का सामना किया। 20 मार्च 2011 को भारत का मुकाबला विंडीज के साथ हुआ था। इस दाैरान युवराज को खून की उल्टियां आईं, लेकिन उन्होंने यह कहकर मैदान से बाहर जाने के लिए मना कर दिया था कि उन्हें देश को वर्ल्ड कप जीताना है।

2011 विश्व कप : 16 सदस्यों में से सिर्फ 2 खिलाड़ी अभी भी हैं टीम में शामिल2011 विश्व कप : 16 सदस्यों में से सिर्फ 2 खिलाड़ी अभी भी हैं टीम में शामिल

डटे रहे क्रीज पर

डटे रहे क्रीज पर

विंडीज के खिलाफ मैच से पहले युवराज को चक्कर आ रहे थे। मैडिकल टीम ने उन्हें ना खेलने की सलाह दी लेकिन युवराज ने खेलने का फैसला लिया। वह मैच में उतरे। बल्लेबाजी के दाैरान उन्हें खून की उल्टियां हुईं। ऐसे में तब मैदानी अंपायर ने उनसे पूछा कि क्या आप मैदान छोड़कर जाना चाहेंगे तो युवराज ने जवाब दिया- अगर मैं मैदान पर गिर जाऊं या बेहोश हो जाऊं तो आप मुझे हॉस्पिटल भेज देना, लेकिन तब तक मुझे देश को वर्ल्ड कप जीताना है।

जड़ा यादगार शतक

जड़ा यादगार शतक

जीत का जज्बा साथ लेकर युवराज मुसीबतों के बीच क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 113 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर 268 तक पहुंचाया। युवराज इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी भी की और वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। भारत ने इस मैच को 80 रनों से जीता और युवराज सिंह को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से सम्मानित किया गया था।

फिर लिखी किताब

फिर लिखी किताब

युवराज ने अपने कैंसर की पूरी लड़ाई को 2013 में अपनी लिखी हुई किताब 'द टेस्ट ऑफ माई लाइफ' में बयां किया है। उन्होंने किताब में हिम्मत भरा संदेश देते हुए लिखा है- कोई भी बीमारी आपको अंदर से तोड़ने के लिए काफी होती । आप चारों ओर निराशा से भर जाते हैं। लेकिन, आपको निराश होने की जगह उससे डट कर लडऩे की जरूरत है। बीमारी के समय आपके भविष्य को लेकर जो मुश्किल सवाल आपके मन में आते हैं, उसका आपको सामना करना चाहिए। उससे पीछे भाग कर आपके अंदर और भी निराशा ही आएगी। गाैर हो कि कि युवराज के शानदार खेल की मदद से भारत ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इस दौरान युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया गया। युवराज ने 9 मैचों में 362 रन बनाए और 15 विकेट चटकाए थे।

Story first published: Friday, April 2, 2021, 12:35 [IST]
Other articles published on Apr 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X