तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : जब मयंक अग्रवाल के हेलमेट पर लगा तेज बाउंसर, अंपायर ने दे दिया चाैका

India vs South Africa, 2nd Test : Mayank Agarwal survives major injury scare | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो एक बार फिर मयंक अग्रवाल का पुराना रूप देखने को मिला। इस बल्लेबाज ने फिर शतक ठोक दिया। अग्रवाल का यह दूसरा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने 16 चाैकों व 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। लेकिन उनके साथी रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन ही बना सके। रोहित कगिसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद ऐसा पल भी आया जब मयंक को एक तेज बाउंसर का शिकार होना पड़ा।

कोई भी भारतीय बल्लेेबाज नहीं कर पाया ऐसा, मयंक अग्रवाल ने तोड़ा धवन का रिकाॅर्डकोई भी भारतीय बल्लेेबाज नहीं कर पाया ऐसा, मयंक अग्रवाल ने तोड़ा धवन का रिकाॅर्ड

दरअसल, मयंक जब पुजारा के साथ 11वें ओवर का सामना कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टे उन्हें बाउंसर से परेशान करने लगे। ओवर की चाैथी गेंद उन्होंने 141.8km/h की स्पीड से फेंकी, जिसे मयंक पढ़ने में असफल रहे। जब तक मयंक संभलते तब तक गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। गेंद हेलमेट पर लगते ही बड़ा उछाल लेते हुए बाउंड्री के पार भी चली गई। हालांकि मयंक अग्रवाल भाग्यशाली रहे कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। उधर अंपायर ने चाैका देते हुए भारत के खाते में 4 रन जोड़ दिए।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

हालांकि एनरिच को जवाब मयंक ने अगली ही गेंद पर दे दिया। एनरिच ने पांचवीं गेंद 148km/h की रफ्तार से फेंकी जिसपर मयंक ने चाैका जड़ते हुए हिसाब बराबर कर लिया। एनरिच के पूरे ओवर का सामना मयंक ने ही किया था। एनरिच मयंक को परेशान करने के लिए लगातार तेज गेंदें फेंक रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उनकी पहली गेंद 141.3km/h, दूसरी गेंद 147.1km/h, तीसरी गेंद 140.5km/h की रफ्तार से आई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में बनाया विश्व रिकाॅर्ड, टूटना है बेहद मुश्किलऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में बनाया विश्व रिकाॅर्ड, टूटना है बेहद मुश्किल

बता दें कि मयंक ने पहले टेस्ट में 215 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह उनका पहला दोहरा शतक रहा था। उनके इस दोहरे शतक की बदाैलत भारत ने 203 रनों से जीत दर्ज की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। मयंक अभी 28 साल के हैं और उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं।

Story first published: Thursday, October 10, 2019, 15:33 [IST]
Other articles published on Oct 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X