तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : कैच के चक्कर में अपना खून बहा बैठा फील्डर, भाई को करना चाहता था आउट

नई दिल्ली। मैदान के बाहर बैठे दर्शकों के लिए कोई क्रिकेट मैच बेहद दिलचस्प रहता है, लेकिन खेल रहे खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं रहता। कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी दाैरान गेंद से चोटिल होकर पवेलियन लाैटन से मजबूर हो जाता है तो कोई बल्लेबाज द्वारा तेज शाॅट लगने से। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए मार्श वनडे कप में भी ऐसी घटना होती दिखी जहां फील्डर कैच लेने के चक्कर चोटिल होकर अपना खून बहा बैठा।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर कैरोन रोल्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में खून से लथपथ हो गए। एश्टन एगर मिड-ऑन क्षेत्ररक्षण के लिए खड़े थे। मैच के 26वें ओवर की चाैथी गेंद पर एगर के भाई वेस एगर ने हवाई शाॅट खेला जो एश्टन की तरफ गया। एगर कैच लेने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन अचानक गेंद उनके हाथों से फिसलते हुए नाक में जा लगी। नाक पर जोर से गेंद लगने के बाद एश्टन नीचे गिर गए और उनके नाक से खून बहने लगा। इसके बाद मैडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची जो एश्टन को मैच से बाहर ले गई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें एश्टन के चेहरे पर खून निकलता दिख रहा है। एश्टन जब पवेलियन लाैटे तो वीस भी अपने भाई को देखने के लिए पिच से बाहर चले गए। वीस ने इस घटना पर कहा, "मैं इस घटना से हैरान था। लेकिन अपने भाई के साथ बात करने के बाद बेहतर महसूस हुआ।" एश्टन एगर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, " कैच पकड़ने के दौरान गेंद उनके हाथ से छूट गई और सीधे चश्मे पर लगी। गेंद लगने से चश्मा भी टूट गया।"

IPL 2020 : ये क्या? विंडीज का ये खतरनाक बल्लेबाज RCB से हुआ बाहर, बचे केवल 2 विदेशी खिलाड़ीIPL 2020 : ये क्या? विंडीज का ये खतरनाक बल्लेबाज RCB से हुआ बाहर, बचे केवल 2 विदेशी खिलाड़ी

Story first published: Monday, November 18, 2019, 12:59 [IST]
Other articles published on Nov 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X