तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मैच के दाैरान खाली सीटों को 'सेक्स डॉल' से भर दिया, महिलाओं का हुआ अपमान

$ex Dolls football: South Korea football league imposes fine on FC Seoul | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इसे हम महिलाओं का अपमान करना ना कहें तो और क्या कहें। भला ऐसे करना कहां उचित है जहां स्टेडियम दर्शकों से ना भरा हो तो वहां सेक्स डाॅल्स के पुतले खड़े कर दिए जाएं। कोरोना वायरस के कारण सब कुछ ठप पड़ा था। हालांकि कई देशों में खेल शुरू हो चुके हैं। खेल शुरू तो हुए लेकिन लोग स्टेडियम में मैच देखने के लिए कतराए। दक्षिण कोरिया के एफसी सियोल पर कोरोनावायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए आयोजकों ने ऐसा तरीका निकाला जो उनकी समझ पर तो सवाल उठा ही गया, बल्कि दुनिया भर के खेलप्रेमियों को हैरान कर गया, जिसकी दुनिया भर में तीखी आलोचना हो रही है।

इयान चैपल बोले- IPL छोड़ो, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को इन टूर्नामेंट पर ध्यान देना होगाइयान चैपल बोले- IPL छोड़ो, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को इन टूर्नामेंट पर ध्यान देना होगा

दरअसल आयोजकों ने खाली सीटों को भरने के लिए 'सेक्स डॉल' का इस्तेमाल किया। अब इसके पीछे उनकी क्या मंशा हो सकती है, यह भगवान ही जाने, लेकिन इसके लिए आयोजकों को खामियाजा भुगतना पड़ा है। देश की शीर्ष के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है। कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम में दर्शकों के आने पर लगे प्रतिबंध के कारण एफसी सियोल ने रविवार को मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दर्जनों डॉल रखी थी जिन्हें टीशर्ट पहनाई गई थी या उनके हाथ में तख्तियां थी।

हालांकि एफसी सियोल पर दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए 'सेक्स डॉल' का इस्तेमाल करने पर रिकार्ड 10 करोड़ वोन (81 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। देश की शीर्ष के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है। क्लब के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस बारे में पोस्ट किया गया है। क्‍लब ने इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर भी माफी मांगते हुए कहा कि लीग के 17वें मैच के दौरान हुई गलती के लिए हम फैंस से माफी मांगते हैं। फिलहाल इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं। यूजर्स ने वहां भी क्लब की आलोचना की है। वहीं कई यूजर्स का यह भी मानना है कि क्लब की ओर से यह जानबूझकर नहीं किया है।

Story first published: Friday, May 22, 2020, 21:19 [IST]
Other articles published on May 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X