तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs IRE: आयरलैंड की धमाकेदार जीत, टूट गया इंग्लैंड में भारत का नेटवेस्ट फाइनल रिकॉर्ड

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद आयरिश टीम ने अंतिम मैच में कमाल कर दिया है। आयरलैंड ने इस मैच में रिकॉर्ड चेज करते हुए 329 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया और इंग्लिश टीम को 7 विकेट से सनसनीखेज मात दे दी।

इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मॉर्गन के शतक, टॉम बैंटन और विली के अर्धशतकों की बदौलत 328 रन बनाए थे जिसके जवाब में आयरलैंड ने 49.5 ओवर में 1 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए और अंग्रजों की उनकी ही धरती पर 7 विकेट से मात दे दी।

इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की धमाकेदार जीत-

इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की धमाकेदार जीत-

रोज बाउल, साउथैम्पटन में हुए इस मुकाबले में आयरलैंड की जीत के हीरो रहे पॉल स्ट्रिलिंग (142) और कप्तान एंड्रूय बॉलब्रिनी (113) क्योंकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच जिताऊ शतक बनाया जिसके बाद अंतिम ओवरों में हैरी टैक्टर के साथ मिलकर केविन ओ ब्रायन ने तेज बल्लेबाजी करके जरूरी रन रेट को भी हासिल कर लिया। ब्रायन ने 15 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए।

पॉल स्ट्रिलिंग ने कप्तान के साथ किया कमाल-

पॉल स्ट्रिलिंग ने कप्तान के साथ किया कमाल-

पॉल स्ट्रिलिंग ने केवल 128 गेंदों का सामना किया और 9 चौके, 6 छक्के लगाए। जबकि दूसरे शतकवीर कप्तान ने 112 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से यह पारी खेली।

ENG vs PAK 1st Test: 2 स्पिनर के साथ खेल सकता है पाक, ऐसी हो सकती है दोनों प्लेइंग XI

इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह इंग्लैंड की धरती पर किसी भी टीम का वनडे मैच में किया गया सबसे बड़ा रनों का पीछा है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2002 में नेटवेस्ट फाइनल में 326 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

टूट गया टीम इंडिया का 2002 में नेटवेस्ट फाइनल का रिकॉर्ड-

टूट गया टीम इंडिया का 2002 में नेटवेस्ट फाइनल का रिकॉर्ड-

इंग्लैंड में टीमों द्वारा किया गया सफलतापूर्वक पीछा-

329 आयरलैंड द्वारा, रोज बाउल 2020 में

326 रन नेटवेस्ट फाइनल में इंडिया द्वारा, लॉर्ड्स 2002

322 रनों का पीछा लीड 2006 में श्रीलंका ने किया था

317 रनों का पीछा भारत द्वारा द ओवल में 2007 के दौरान किया गया

इयान मोर्गन के दम पर बनाया था बड़ा स्कोर-

इयान मोर्गन के दम पर बनाया था बड़ा स्कोर-

पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद, इंग्लैंड की टीम 44-3 से जूझ रही थी, लेकिन 84 गेंदों में इयोन मोर्गन की 106 रन की पारी के दम पर 49.5 ओवरों में 328 रन मेजबानों ने बना लिए जिसमें कप्तान ने टॉम बैंटन के साथ 146 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से जीती लेकिन आयरलैंड के कप्तान ने इस तथ्य पर गर्व किया कि उनकी टीम अब सीमित ओवरों के प्रारूप में विश्व चैंपियन पर जीत का दावा कर सकती है। इससे पहले उन्होंने टी20 चैम्पियन वेस्टइंडीज को भी जनवरी में मात दी थी।

आयलैंड के कप्तान ने कहा- हमने दो विश्व चैम्पियनों को मात दी

आयलैंड के कप्तान ने कहा- हमने दो विश्व चैम्पियनों को मात दी

बॉलबीर्नी ने कहा, "हम टी 20 विश्व चैंपियन को उनके ही पखवाड़े में हरा चुके हैं और अब हम एकदिवसीय चैंपियन को भी हरा चुके हैं। यह हमारे और इस समूह के लिए एक बहुत बड़ी जीत है। इस श्रृंखला में शामिल होने वाले युवाओं के लिए, जो विशेष है और जिसे हम हमेशा याद रखेंगे।

"उम्मीद है कि हमने बच्चों और युवा पीढ़ी को कुछ बढ़ावा देने और कुछ करने की कोशिश की है।"

Story first published: Wednesday, August 5, 2020, 10:04 [IST]
Other articles published on Aug 5, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X