तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs WI 2nd Test : कोरोना के बीच डोमिनिक सिबली ने ठोका पहला शतक, लेकिन दर्ज हुआ शर्मनाक रिकाॅर्ड

England vs West Indies 2nd Test Day 2: Dom Sibley hits historic hundred | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने के बाद अब जाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हुआ है। करीब चार महीने बाद विंडीज-इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू की। पहला मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अभी तक शानदार खेल दिखाया है। टीम ने दूसरे दिन के लंच के समय तक 3 विकेट खोकर 264 रन बनाए। साथ ही ओपनर डोमिनिक सिबली ने शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ डोमिनिक कोरोना के कहर के बीच पहला शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

साैरव गांगुली का दावा- मुझे तीन महीने दीजिए, अभी भी टेस्ट में रन बना लूंगासाैरव गांगुली का दावा- मुझे तीन महीने दीजिए, अभी भी टेस्ट में रन बना लूंगा

पहले मैच में चूक गए थे ब्लैकवुड

पहले मैच में चूक गए थे ब्लैकवुड

पहले टेस्ट में विंडीज की ओर से जरमाइन ब्लैकवुड अपने शतक से चूक गए थे। उस मैच में ब्लैकुवुड ने 12 चौकों की मदद से 95 रन की पारी खेली थी। वह उस मुकाबले को सर्वोच्च स्कोरर भी रहे थे। अगर वो तब शतक पूरा करते तो वह कोरोना के बीच पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनते लेकि अब डोमिनिक ने यह काम सबसे पहले करके दिखा दिया है।

लेकिन दर्ज हुआ शर्मनाक रिकाॅर्ड

लेकिन दर्ज हुआ शर्मनाक रिकाॅर्ड

इसके अलावा डोमिनिक के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, ये खिलाड़ी टेस्ट में सबसे धीमा शतक लगाने वाला दूसरा इंग्लिश खिलाड़ी रहा है। डोमिनिक ने शतक पूरा करने के लिए 312 गेंदों का सहारा लिया है। इससे पहले माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड के लिए सबसे धीमा शतक जड़ा था। उन्होंने साल 2000/01 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में हुए मुकाबले में 317 गेंदों में शतक पूका किया था।

रहा करियर का दूसरा शतक

रहा करियर का दूसरा शतक

24 साल के डोमिनिक के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक रहा है। गाैर करने वाली बात यह है कि उनके शतक में सिर्फ 4 चाैके शामिल रहे हैं। यानी कि ये खिलाड़ी 'क्लास बैटिंग' में विश्वास रखता है जो इंग्लैंड टीम के भविष्य के लिए अच्छी बात साबित होगी। डोमिनिक ने पिछले साल नवंबर में ही डेब्यू किया था। यह उनका आठवां मैच है।

Story first published: Friday, July 17, 2020, 18:26 [IST]
Other articles published on Jul 17, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X