तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs WI: दूसरी पारी में होल्डर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टेस्ट कप्तान

ENG vs WI 1st Test: Jason Holder best bowling figures with a record 6-wicket haul | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: इंग्लैंड और विंडीज के बीच पहले पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान मेहमानों ने मैच पर अपना शिकंजा कसने वाला प्रदर्शन जारी रखा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए थे।

अभी तक इंग्लैंड की कुल बढ़त केवल 170 रनों तक ही हो पाई है। एक दिन का खेल बाकी है और 2 विकेट ही उसके हाथ में हैं। कुल मिलाकर अंतिम दिन का खेल निर्णायक होगा।

जेसन होल्डर का कमाल-

जेसन होल्डर का कमाल-

इसी बीच इस मुकाबले में विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने कमाल कर दिया है। ऐसा कमाल करने वाले वे दुनिया के इकलौते टेस्ट कप्तान बन गए हैं।

यूपी कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के बाद खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना से संक्रमित

जेसन होल्डर ने दूसरी पारी में भी बेन स्टोक्स का विकेट ले लिया, यह तीसरा मौका है, जब होल्डर ने एक टेस्ट मैच में दो बार विपक्षी कप्तान को आउट किया। अन्य दो मौकों पर बांग्लादेश (शाकिब अल हसन) के खिलाफ 2018 किंग्स्टन टेस्ट में और अफगानिस्तान (राशिद खान) के खिलाफ पिछले साल के लखनऊ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने यह कारनामा किया था।

पहले टेस्ट में होल्डर ने बनाई कई रिकॉर्ड-

पहले टेस्ट में होल्डर ने बनाई कई रिकॉर्ड-

इस प्रकार, होल्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीन अलग-अलग अवसरों पर एक टेस्ट मैच में दो बार अपने विरोधी कप्तान को आउट करने वाले पहले कप्तान बन गए। रिची बेनौद, सर गैरी सोबर्स और शाकिब अल हसन ने दो बार यह कारनामा किया था।

होल्डर ने स्टोक्स को पहली पारी में विकेट के पीछे कीपर डाउरिच के हाथों लपकाकर आउट कराया था जब इंग्लिश कप्तान ने 43 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी होल्डर ने स्टोक्स को अर्धशतक नहीं बनाने दिया और 46 रनों के निजी स्कोर पर शाई होप के हाथों आउट करा दिया।

बतौर कप्तान 200वां इंटरनेशनल विकेट-

बतौर कप्तान 200वां इंटरनेशनल विकेट-

इतना ही नहीं, यह स्टोक्स का बैतौर विंडीज कप्तान 200वां इंटरनेशनल विकेट भी था और वे ऐसा करने वाले पहले विंडीज कप्तान और ओवरऑल छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

'हम अच्छे थे, उसको कमजोरी ना समझना': नासिर हुसैन के बयान पर गावस्कर ने लगाई लताड़

इससे पहले स्टोक्स ने होल्डर को भी कैरेबियाई पहली पारी के दौरान चलता किया था। मजेदार तथ्य यह है कि ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 24 साल बाद हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1996 में ऐसा संयोग हुआ था। तब पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था और सीरीज का दूसरा मैच लीड्स में चल रहा था। वसीम अकरम पाकिस्तान के कप्तान थे और माइक अथर्टन मेजबान कप्तान थे।

पहली पारी में 6 विकेट ले चुके हैं होल्डर-

पहली पारी में 6 विकेट ले चुके हैं होल्डर-

लंबे समय बाद (लगभग 4 महीने) क्रिकेट की मैदान वापसी देखनी जितनी सुखद रही उतना ही मजेदार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा है। सबको उम्मीद थी कि मेजबान इंग्लैंड आसानी से कैरेबियाई टीम पर हावी हो जाएगा लेकिन हुआ इसके उलट। जेसन होल्डर ने आगे से बढ़कर अगुवाई करते हुए इंग्लिश टीम को अपनी गेंदबाजी से हिला दिया है। होल्डर ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट करते हुए वेस्टइंडीज को ड्राइविंग सीट पर काबिज कर दिया है।

Story first published: Sunday, July 12, 2020, 15:16 [IST]
Other articles published on Jul 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X